विजय वर्मा ने खैरागढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया
दीनदयाल यदु
छुईखदान । जिला सदस्य निर्मला वर्मा की प्रतिनिधि विजय वर्मा ने ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी के पास विधिवत ढंग से आवेदन किया विजय वर्मा पिछले साल हुए खैरागढ़ के उपचुनाव में भी दावेदारी किया था उस समय भी खैरागढ़ विधानसभा से विजय वर्मा को प्रबल दावेदार माना जा रहा था और लोगो मे भी इसके नाम की चर्चा हो रहा था विजय वर्मा का दौरा लगातार रहा और सरकार की योजना को जन जन तक आज भी पहुंचा रहे है विजय वर्मा के साथ पार्षद प्रकाश महोबिया जी,मनोज चौबे जी,जिला सदस्य निर्मला वर्मा जी,जनपद सदस्य मंगला धुर्वे,जनपद सदस्य मोती राम, शैलेन्द्र वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़, ललित जंघेल,नारायण, बीजे लाल, उपस्थित रहे,शैलेन्द्र तिवारी,सोहन पाल, गोवर्धन मेरावी, देवकुमार,हमीदा बेगम,संजू,केदार मेश्राम, बसेरुदीन एवं काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Author: Rajdhani Se Janta Tak



