लोरमी: खबर लोरमी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चरनीटोला का है जहां पर मितानीन प्रशिक्षिका विमल कोहली के द्वारा चरनीटोला के मितानीन गौरी बाई के स्वास्थ्य खराब एवं अनुपस्थिति में फर्जी साइन कर दवा पत्रक भरकर मितानिन एवं उनके बहू से हजारों रुपए का वसूली प्रशिक्षिका विमल कोहली के द्वारा किया गया है मितानिन गौरी बाई ग्राम चंरनीटोला ने बताया कि मितानिन प्रशिक्षिका विमल कोहली एवं ब्लॉक समन्वयक शांति ध्रुव के द्वारा धोखाधड़ी कर मेरे गैरहाजिरी में मितानिन पंजी और बैठक रजिस्टर को ले जाकर फर्जी रूप से पारा बैठक लिया गया और जुलाई 2022 से दिसंबर 2022 तक फर्जी दावा पत्रक भरा गया और पैसा यह कहकर लिया जाता रहा कि दावा पत्रक नहीं जाएगा तो मितानिन का नाम कट जाएगा यह बोलकर मेरे और मेरे बहू से हजारों रुपए का अभी तक वसूली किया जा चुका है जिसकी शिकायत मौखिक एवं लिखित रूप से जिला समन्वयक किए जाने पर प्रशिक्षण विमल कोहली के द्वारा मेरा झूठा शिकायत किए हो बोलकर मेरे को मानसिक प्रताड़ित एवं दुर्व्यवहार किया जाता है जिसकी लिखित शिकायत लोरमी के खंड चिकित्सा अधिकारी को लिखित में 26,7 ,2023 को दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार के निष्पक्ष जांच नहीं हुए हैं और दोषियों के ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे आवेदक कार्यवाही की आस लगाए बैठे हुए हैं

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



