आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा गांव गांव में दौरा
छुई खदान के आसपास के गांवो में जाकर पार्टी की खूबियां गिना रहे
छुई खदान । आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता छुई खदान ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी द्वारा लगातार गांवो में जा जाकर आम आदमी पार्टी को उपलब्धियों को गिना रहे है । उसी दौरान आज छुई खदान ब्लॉक के ग्राम महाराटोला में जाकर अपनी जन हितैषी पार्टी के बारे मे जानकारी दी और किसानों की समस्याओं को सुना . किसानो ने अपनी समस्या बताई किसानों द्वारा बताया गया की किसी का बिजली बिल ज्यादा आ रहा है रोड मे गाय बैठी रहती है जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही है गौठान में भी गाय नहीं है जिससे फसल बर्बाद हो रही है इस प्रकार से किसानों की सारी समस्याओं को सुना गया । किसान बहुत ख़ुश हुये ओर बोले अबकी बार आम आदमी की सरकार बनेगी ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
Post Views: 200



