राजधानी से जनता तक/कोरबा:कोरबा के स्थानीय न्यूज़ चैनल में न्यूज़ एंकर का काम करने वाली सलमा की हत्या की गुत्थी कोरबा पुलिस ने अंतत 5 वर्ष बाद सुलझाने में सफलता प्राप्त की, हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया मगर पुलिस के हाथों शव अब तक बरामद नहीं हो पाया था, वहीं मंगलवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभाग के अधिकारी द्वारा आरोपियों के निशान देही पर खुदाई की जगह चिन्हांकित कर शव तलाश करने की कवायद जारी थी।
मंगलवार को दर्री मुख्य मार्ग पर सुबह से ही पुलिस द्वारा खुदाई की प्रक्रिया जारी थी, इस दौरान दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया एवं कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा के साथ रायपुर से आई एक टीम जुटी हुई थीं , आखिरकार पुलिस को शाम ढलते ढलते सफलता प्राप्त हुई, जहां गहरी खुदाई के दौरान शव के अवशेष पुलिस के हाथ लगे है, जिसे जांच हेतू भेजा गया है।
पहले हुई खुदाई में नही मिली थीं सफलता –
उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किए गए मधुर साहू एवं सहयोगिक द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दर्री मुख्य मार्ग में सड़क के समीप खुदाई की प्रक्रिया जारी थी, इस दौरान शाह को ढूंढने पुलिस प्रशासन ने अपना पूरा जोर लगा दिया था परंतु सफलता से दूर उन्हें बेरंग लौटना पड़ा था।
जहा दफनाई लाश, वहां बन गई सड़क –
जहां डेड बाडी को दफनाया गया, उनकी वास्तविक जानकारी सिर्फ तीन लोगों को ही पता था. प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार सस्पेक्टेड जगह के आस-पास में सेटेलाइट डेटा, थर्मल इमेजिंग एवं ग्राउण्ड पेनेट्रेशन राडार मशीन के माध्यम से डेडबाडी के बारे में पता करने का प्रयास किया गया था. उस स्थान पर वर्तमान में फोरलेन सड़क बन चुका है. वही चिन्हित जगह पर कोर्ट के अनुमति के पश्चात खुदाई की गई जहा पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
कत्लकांड के आरोपीयो को पुलिस कर चुकी है गिरिफ्तार-
मधुर साहू पिता अजय कुमार साहू उम्र 37 वर्ष साकीन न्यू अमरैयापारा कोरबा ,कौशल श्रीवास पिता हीरादास श्रीवास उम्र 29 वर्ष सा० दर्री एरिगेशन कालोनी कोरबा, अतुल शर्मा पिता नरेश शर्मा उम्र 26 वर्ष साकीन समगढ़ा थाना बालकोनगर कोरबा को पुलिस द्वारा हत्याकांड में गिरिफ्तार किया गया है।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com