जिपं सदस्य निर्मला विजय वर्मा ने वनांचल क्षेत्र में पहुंचकर लोगो की सुनी समस्याएं
प्रदेश सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों को बताया
गंगाराम पटेल
साल्हेवारा। जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा ने बीते दिनों वनांचल क्षेत्र के कल्लेपानी सहित विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियो को लोगो तक पहुंचाया साथ ही लोगो से रूबरू हुए. जानकारी अनुसार उन्होंने ग्राम में पोस्टर बैनर के माध्यम से सभी गांव गली चौक चौराहों पर पोस्टर बैनर के माध्यम से सरकार की प्रत्येक योजनाओ को बताया और सोचने वाली बात यह है कि खैरागढ़ विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम कल्लेपानी में आज तक कोई भी पार्टी के नेता नहीं गए है जिस गांव में जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा पहुँचकर लोगो की समस्याओं से रूबरू हुए और उसे पूरा करने का आश्वासन भी दी. अभी हाल ही में विधानसभा की चुनाव होना है और खैरागढ़ विधानसभा से सबसे मजबूत दावेदारी जिला पंचायत सदस्य निर्मला विजय वर्मा का माना जा रहा है लोगों में यह भी चर्चा है कि निर्मला विजय वर्मा आज तक कोई भी चुनाव नही हारी है. निर्मला विजय वर्मा लगातार चुनाव में जीत हासिल किया है उन्होंने सबसे पहले जनपद सदस्य चुनाव जीतकर आये फिर आज जिला पंचायत सदस्य है यदि कांग्रेस को खैरागढ़ विधानसभा चुनाव जीतना है तो ऐसा ही प्रत्याशी को मैदान में खड़ा करना होगा जो लोगो तक पहुंचकर जन जन की समस्याएं और अन्य विषयो से रूबरू होकर निराकरण करने का प्रयास करते हैं.