दल बल के साथ स्थानीय विधायक चिंतामणि महाराज ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजपुर में एमएलए प्रत्याशी होने की दावेदारी पेश की, जिलाध्यक्ष भी रहे शामिल,,
राजधानी से जनता तक/ चंद्रदीप यादव/सामरी/ कुसमी
बलरामपुर /सामरी/ कुसमी :- छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस में प्रत्याशियों का आवेदन देने का सिलसिला शुरू हो गया है।कांग्रेस में विधायक के लिए आवेदन 17 अगस्त से 22 अगस्त तक ब्लाक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से जमा कराया जा सकता है। आज यानी सोमवार को सामरी विधायक चिन्तामणी महराज एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव ने भी अपना आवेदन राजपुर के ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के पास जमा किया है, इस दौरान कांग्रेस के विधायक पूरे लाव लश्कर के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे थे।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में प्रत्याशियों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी में माध्यम से अपना आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं आज सामरी विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक एवं संसदीय सचिव चिन्तामणी महराज ने राजपुर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सिंह के पास अपना आवेदन दिया है।सामरी विधायक चिन्तामणी महराज ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के निवास पर पहुंचे , इसके पश्चात विधानसभा सामरी में विधायक की दावेदारी हेतु 13 वें नम्बर पे अपना आवेदन पत्र जमा किया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कुछ दावेदारों की सूची जारी करने के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पुरे छत्तीसगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के माध्यम से आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी ने प्रदेशभर के दावेदारों को ब्लॉक कांग्रेस कमेटीयों के माध्यम से अपना दावेदारी प्रस्तुत करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने को कहा है।
आवेदन सौपने के दौरान कांग्रेस जिला जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल नीलेश जायसवाल रूपेश यादव एल्डरमैन अशोल सोनी अशोक कश्यप राहुल भारती सतेंद्र पांडेय सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन शामिल रहे।