राजधानी से जनता तक/कोरबा: जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट बालको रिसदा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी, घर की चुनाई के दौरान 11 हजार वोल्टेज बिजली की जद में आने से मिस्त्री पूरी तरह से झुलस गया, बालको पुलिस को सूचना मिलने के बाद आनंद फानन में बिलासपुर रेफर किया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत वैष्णो उम्र 40 साल है, मकान मालिक सोनू अग्रवाल के यहां मकान का चुनाई का कार्य कर रहा था। शटरिंग निकलते वक्त हाई टेंशन बिजली की चपेट में झुलस कर जमीन पर गिर गया। हालत गंभीर बताई जा रही है, मकान मालिक को पता होने के बावजूद मकान निर्माण का कार्य लापरवाही पूर्वक कराया जा रहा था, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन का कहना है कि हम सभी बिलासपुर के निजी अस्पताल में है, अब तक हमारे द्वारा थाना में शिकायत नहीं की गई है.

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



