राजधानी से जनता तक | पामगढ़। नगर पंचायत राहोद मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन को न्याय दिवस के रूप मे मानया गया इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य और चंडी पारा पामगढ़ के जनपद सदस्य पप्पू बघेल ने अपने संबोधन मैं कहा कि प्रदेश में भरोसे और विश्वास के प्रतीक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी न्याय के रास्ते में चल कर लोककल्याण का कार्य कर रहे और सरकार के सभी योजनाओं का लाभ सारे वर्गों के साथ समाज के अंतिम छोर तक पहुचाया साथ गरीब से गरीब लोगों के जीवन में आर्थिक क्रांति लाने का काम किया है आज लाखों लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे है शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली में गुणवत्ता लाई है सही मायने में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के घर तक अपने महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से सीधे लाभ पहुंचा कर आर्थिक उन्नति और विकास गढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ गढ़ रहा है आगे बढ़ रहा है ऐसे हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की कोशिश बधाई शुभकामना देकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर प्रदेश क्षेत्र वाशियों को बधाई दी साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष सत्य राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि बघेल जी सरकार महिलाओ को रीपा जैसे योजना के माध्यम देकर समाज की मुख्य धारा में लाने का सशक्तिकरण का कार्य किया कार्यक्रम में महिलाओं महिला प्रतिभा सम्मान समारोह, एवं नेत्र परीक्षण , रक्तदान शिविर , निसुल्क स्वास्थ परीक्षण का शिविर लगया गया जिसका 456 लोगो ने लाभ लिया , पुरे विधानसभा पामगढ़ से मितानिन , आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका , महिला स्व सहायता समूह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को प्ररासष्ट्री पत्र डायरी पेन से सम्मानित किया किया गया नगरवासी आसपास के आम नागरिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेतागण हजारों की संख्या पहुचे थे इस अवशर पर केक काटा गया और छत्तीसगढीया फरा चीला का प्रसाद बाँटा गया और फरा चीला राज चलना है भूपेश सरकार लाना है के नारे लगे , कार्यक्रम में पद्मश्री मिलने बाद श्रीमती उषा बारले का राहोद नगर की तरफ से नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने पंडवानी पंथी भरथरी आदि पारम्परिक गीत प्रस्तुत किया साथ ही सांकृतिक कार्यक्रम पंडवानी के साथ साथ रंजीत कठाले की सरकार की योजनाओं को गीतों की माला में पिरो कर सुंदर प्रस्तुति दिए भगत गुरेली जी ने गीत गाये कार्यक्रम आयोजन रहौद नगर कांग्रेस और नगर पंचायत ने किया कार्यक्रम नगर पंचायत राहोद के न्यू बस स्टैंड मे किया गया कार्यक्रम में पप्पू बघेल जी ने और राजेंद्र गुप्ता पूर्ण रूप से सहयोग रहा साथ सभी को उपहार भेट किया साथ ने नगर कांग्रेस कमेटी राहोद नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्या राजेंद्र गुप्ता जी , श्री लक्ष्मन देवांगन , घनश्याम देवांगन, प्रकाश चंदेल , मनोज पटेल, राजू बंजारे , दयाशंकर गोडअभयराम , रुखमणि कश्यप, शुभम , धार्मपाल बर्मन देव चरण यादव हरजीत दिवाकर, कपिल देव , रंजीत काटले, सहित हज़ारो की संख्या मे मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण देवांगन और प्रहलाद देवांगन ने किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com