राजधानी से जनता तक | बीजापुर |भारत दुर्गम(विहान)।आर्ट ऑफ लिविंग परिवार बैंगलोर के संस्थापक श्री रविशंकर जी के वेद विज्ञान महा विद्या पीठ के तत्वाधान में बीजापुर जिले में रुद्र पूजा का आयोजन दिनांक 16/8/23 से 22 तारिक कुल साथ दिनों में पूरे जिले में पूजा का आयोजन किया गया है।
आपको बता दे कि बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में पहली पूजा हुई। जिसके बाद,बासागुड़ा, मुरदंडा,चेरपाल, मद्देड,भोपालपटनम,बीजापुर, कुटरू में की गई।भारी बारिश के दरमियान इस वर्ष की दिव्य रुद्र पूजा में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने पूजा व सत्संग का भरपूर आनंद लिया।सत्संग सिंगर के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक रामप्रसाद सारकें और के दुर्गा रत्नम के द्वारा विशेष भजन के द्वारा लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया।उस वक्त लोगों में एक नया उत्साह एवम ऊर्जा भर दिया।
बीजापुर जिले में सत्संग की ये टीम सबसे युवा और जोश से लबरेज है जो लगभग 2007 से पुरे जिले में कोर्स सत्संग के अलावा अन्य प्रकल्पों पर कार्य 16 वर्षो से करती आ रही है।जिसका आम लोगों पर प्रभाव देखते ही बनते जा रहा है।आर्ट ऑफ लिविंग वेद विज्ञान महा विद्या पीठ से आए साध्वी मुक्ति जी के द्वारा में घूम घूम कर जिले की सुख समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना व सत्संग की जा रही है l साध्वी मुक्ति जी के अलावा वेद पंडितों के वेद मंत्रों से पूरे जिले में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इतने वर्षो से पूरे जिले में पूजा सत्संग का आयोजन होता आ रहा है पर इस वर्ष भारी बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई बल्कि बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ी जिससे युवाओं में भी एक अलग उमंग देखने को मिलाl इस रुद्र पूजा के सफल आयोजन के लिए मुख्य रूप से पूजा कॉर्डिनेटर का दायित्व रामप्रसाद सरके के द्वारा संचालन किया गया इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक संतोष इगा , के दुर्गा रत्नम , भास्कर बोडके , संदीप भगत, बलराम पूनम ,उमा महेश्वर के अलावा पूरे जिले के सारे वालंटियर के अथक परिश्रम से इस वर्ष 2023 की रुद्र पूजा का आयोजन सफल हुआ l
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com