बलरामपुर पुलिस में कर्तव्यरत शासकीय वाहन चालकों को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर दिया गया प्रशिक्षण
वाहन चलाने एवम् वाहनों के रखरखाव, ड्राइवर डायरी एवम् अन्य दस्तावेजों का संधारण करने संबंधी दिया गया प्रशिक्षण
राजधानी से जनता तक/ पंकज गुप्ता/ बलरामपुर
बलरामपुर:- बलरामपुर पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेद सिंह (भापुसे) के आदेशानुसार चंद्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक बलरामपुर विमलेश देवांगन के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल में इकाई के एमटीओ एवं जिले के शासकीय वाहन चालकों का एक दिवस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर शासकीय वाहन चालकों को वाहन चलाने, वाहनों का रखरखाव, ड्राइवर डायरी संधारण एवं अन्य दस्तावेजों का संधारण करने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
रक्षित निरीक्षक द्वारा शासकीय वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने, हमेशा अनुशासन में रहने एवं ड्राइवर डायरी का संधारण समय पर करने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।