भारतीय जनता पार्टी उरगा मंडल के वर्तमान मंडल अध्यक्ष ग्राम पंचायत तिलकेजा के 4 पंचवर्षीय से ग्राम तिलकेजा के सरपंच तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष तथा ग्राम भारती सरस्वती शिशु मंदिर के संरक्षक कुल सिह कँवर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की ।
कुल सिंह कँवर ने प्रदेश के पदाधिकारियों तथा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिह जी के समक्ष मिलकर विधायक प्रत्याशी हेतू अपने नाम पर स्वीकृति प्रदान करने के लिए निवेदन किया है ।
कुल सिंह कँवर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के मिलनसार जुझारू योग्य उम्मीदवार माने जा रहे है । कुल सिह कँवर वर्तमान विधायक ननकीराम कँवर के काफी करीबी माने जाते है । रामपुर विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है छात्र जीवन से ही कुल सिह ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूवात की है तथा उन्होंने अपनी पढ़ाई बी काम व डिप्लोमा की है । वे रामपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ बनाये हुए है तथा उनकी दावेदारी से ग्रामीणों में काफी उत्साह है ।
कुल सिह कँवर लगातार जन सम्पर्क कर लोगो की समस्याओं से निवारण तथा लोगो के बीच लोकप्रियता बनाये हुए है । कुल सिह कँवर तिलकेजा के निवासी है साथ ही अपनी पढ़ाई शासकीय विधालय तिलकेजा से प्रारंभ कर भैसमा से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है ।
सामाजिक संस्कृति गतिविधियों
महाराणा प्रताप प्रभात शाखा गुरु घासीदास उपनगर स्वयंसेवक साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रथम वर्ग प्रशिक्षित ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 3 वर्ष कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया । मुख्य शिक्षक सायं शाखा तिलकेजा, संरक्षक कंवर समाज क्षेत्र बारहों, संरक्षक सरस्वती शिशु मंदिर तिलकेजा हैं ।
कुल सिंह कंवर लोक जीवन में जमीन से जुड़कर गरीबी और अभावों में रहते अपने अत्यंत पिछड़े परिवेश से निकलकर उच्च शिक्षा की प्राप्ति की और सतत रूप से 2004 से जिले के सबसे बड़े पंचायत तिलकेजा की सरपंच के रूप में निरंतर 19 वर्ष से पांच बार संवैधानिक पद का निर्वहन कर रहे हैं साथ ही अंतिम व्यक्ति के विकास एवं सामाजिक उत्थान हेतु सतत संघर्षशील है । सामाजिक एवं क्षेत्र के जनमानस से काफी लगाव जुड़ाव रहा है ।
श्री कँवर ने बताया उनका उद्देश्य सर्वोदय के साथ राष्ट्रहित सर्वोपरि है रामराज और जन काज, राजनीतिक गतिविधियां 2004 से भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं । वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष तथा सरपंच संघ के अध्यक्ष है । अभी वर्तमान में वह पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो जी के सांसद आदर्श ग्राम तिलकेजा के सरपंच हैं ।
क्षेत्र के माहौल देखा जाए तो कुल सिंह कंवर काफी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com