पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
उदयपुर के छात्र छात्राओं को अभिव्यक्ति एप व अन्य चीजों से कराया जागरूक
दीनदयाल यदु।
छुईखदान – उच्च अधिकारियों के निर्देशन में छुईखदान पुलिस ने क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रहे है । पुलिस टीम ने बीते सोमवार को ग्राम उदयपुर के हायर सेकंडरी स्कूल में “हमर बेटी हमर मान” एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित लगभग 150 छात्राओं को छुईखदान महिला स्टाफ के द्वारा महिला संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, सायबर फ़्रॉड , यातायात नियमों आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं अभिव्यक्ति एप के बारे में बताकर कठिन परिस्थितियों से सामना करने के टिप्स देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्रायें ,स्कूल स्टाफ एवं थाना छुईखदान से प्र.आर. नंद कुमार चंद्रवंशी ,महिला आर. झमित ठाकुर ,आर. दिलीप निषाद, आर. विजय कैवर्त उपस्थित रहे ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



