बीईओ ने वनांचल क्षेत्र के बच्चो की दिया जाति प्रमाण पत्र
गंगाराम पटेल
बकरकट्टा । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सभी बच्चों के उनका जाति प्रमाण पत्र आया प्रमाण पत्र एवं निवास समय पर सहजता से प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देशन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा महाअभियान चलाया जा रहा है जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान के साथ पूर्व माध्यमिक शाला हाईस्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल पूरी तन्मयता से कार्य में संलग्न है। इस तारतम्य में विगत दिनों विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान रमेन्द्र डड़सेना ,आपरेटर आषुतोष महोबिया एवं मोबाईल शिक्षक प्रवीण रामटेके वनांचल ग्राम बकरकट्टा सरोधी एवं निजामडीह पहुंच कर सरपंच राजेन्द्र मेरावी के साथ बच्चों एवं अभिभावकों को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता महत्व एवं सरकार द्वारा सहजता से उपलब्ध करायें जाने संबंधी महाअभियान की जानकारी दिया गया। बच्चों से घर में मिलकर जिन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बन गये है उसे प्रदान किया गया।
पिछले वर्ष के लक्ष्य 8785 प्रमाण पत्र के विरुद्ध 8532 प्रमाण पत्र जारी किया गया जबकि सत्र2023-24 में विकास खण्ड स्तरीय लक्ष्य पर 2900 लक्ष्य के विरुद्ध 350 स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है एवं 1150 जमा आवेदन प्रक्रियाधीन है।जिस गति से कार्य चल रहा है उसमें शेष 1500 लक्ष्य 30सितंबर तक पूरा कर लेने की संभावना है ।
इस तरह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की पूरी तन्मयता से कार्य करने के कारण जाति प्रमाण पत्र का लगभग लक्ष्य पूरा कर लेना अपेक्षित है।