दिनाक 09 सितम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर /रामानुजगंज:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन में राष्ट्रीय लोक अदालत के अनुक्रम में वर्ष 2023 का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09 सितम्बर 2023 को जिला एवं सत्र न्यायालय बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, तालुका विधिक सेवा समिति बलरामपुर, राजपुर, वाड्रफनगर एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में आयोजित की जानी है। राष्ट्रीय लोक अदालत की बेहतर ढंग से तैयारी को लेकर अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज जयदीप विजय निमोणकर की अध्यक्षता में जिला न्यायालय रामानुजगंज के न्यायिक अधिकारियों एवं समस्त अधिवक्तागणों के मध्य आज दिनांक 02.09.2023 को बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्ष जयदीप विजय निमोणकर ने अधिवक्ताओ से चर्चा के दौरान कहा कि किसी भी प्रकरण के पक्षकार न्यायाधीश से ज्यादा भरोसा अधिवक्ता पर करते है, इसलिए पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत का महत्व बताते हुये उनके साथ प्री-सिटिंग करते हुये राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हांकित कर विडियों कान्फ्रेसिंग एवं फिजिकल दोनो ही माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित करें। साथ ही मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरणों को चिन्हांकित कर प्रकरणों के पक्षकारों के साथ बात चीत कर प्रकरणों के निराकरण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु कहा।
अध्यक्ष जयदीप विजय निमोणकर ने आगे कहा कि किसी भी काम को सफल बनाने हेतु पूर्व तैयारी आवश्यक है एवं सबके सहयोग की आवश्यकता होती है उन्होने पारिवारिक मामलो से संबंधित सिविल अपील में पक्षकारो के साथ प्री-सिंटिग करते हुये अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रकरण निराकण हेतु प्रयास करने को कहा। उक्त बैठक में प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, आशीष पाठक, अपर सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट रामानुजगंज, श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, पंकज आलोक तिर्की, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, अनुप तिवारी, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ, मनिता शर्मा, उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ अजीत जयसवाल, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ, आर. के. पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस कौंसिल के अधिवक्तागण के साथ जिला अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्तागण उपस्थित थे।
दिनांक 09 सितम्बर 2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, धारा 138 लिखत परकाम्य अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी प्रकरण, पारिवारिक विवाद के प्रकरण, दुर संचार विभाग, नगर पालिक परिसर में वसूली संबंधी लंबित प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज में प्रस्तुत किये जायेंगे जिसका विधिवत पंजीयन उपरान्त संबंधित पक्षकारो को नोटिस जारी किया जायेगा।