जिले के विधानसभा क्षेत्रों मे पहुंच कर सभी वर्ग के लोगों से घोषणा पत्र हेतु लिए जा रहे हैं सुझाव – विजय बघेल

राजधानी से जनता तक/कोरबा: विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र संयोजक के रूप में सांसद विजय बघेल को जिम्मेदारी दी गई है, जहां भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी करने से पूर्व प्रदेश के विधानसभा में जाते हुए लोगों का सुझाव जमीनी स्तर पर संग्रहित किया जा रहा है, तथा सभी वर्ग के लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझाव को सुनते हुए घोषणा पत्र जारी करने की योजना के साथ इस बार भाजपा कार्य कर रही है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद एवं पाटन विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने रविवार को अपने कोरबा प्रवास पर टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।

इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने उन्हें विशेष जिम्मेदारी दी है जिसका निर्वहन करते हुए प्रदेश के विभिन्न विधानसभा के दौरे पर हैं इसी कड़ी में भी कोरबा जिले के भी विधानसभाओं के दौरे करते हुए घोषणा पत्र के लिए सुझाव संग्रह करने का कार्य कर रहे हैं। श्री बघेल ने बताया कि घोषणा पत्र को लेकर अब तक लाखों की संख्या में उन्हें सुझाव प्राप्त हुए हैं इसके साथ ही वह जमीनी स्तर पर भी हर वर्ग के लोगों से बात करते हुए सुझाव प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें जनता का उन्हें अमूल्य सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

इस दौरान कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन देवांगन,जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!