राजधानी से जनता तक । लैलूंगा । धर्मेन्द्र महंत ।छत्तीसगढ़ कर्म.अधि. फेडरेशन तहसील इकाई लैलूंगा द्वारा आज दिनांक 04.09.2023 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लैलूंगा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी फेडरेशन के साथियों की बर्खास्तगी का विरोध प्रकट किया गया है।फेडरेशन के संयोजक : मालिकचंद भारद्वाज ने छत्तीसगढ़ सरकार की मुखिया से अनुरोध किया कि वे बर्खास्तगी आदेश को निरस्त करें तथा स्वास्थ्य कर्मचारी फेडरेशन से वार्तालाप कर उनकी जायज मांगों को प्रदान करने का कष्ट करें।मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संयोजक ने कहा कि इन्ही साथियों ने कोरोना काल में अपनी जान हथेली पर रखकर शासन के आदेश का पालन किया है और छत्तीसगढ़ की जनता की जान बचाया। अस्तु इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने हेतु मान. भूपेश बघेल जी से अनुरोध किया।ज्ञापन देने में सक्रिय भूमिका निभाये – धर्मेन्द्र बैस वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रांतीय स्तर,परमानन्द बंजारे अध्यक्ष – छ.ग. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,पी आर भारद्वाज अध्यक्ष – छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्म संघ,डी.एस.सिदार प्राचार्य – सेजेस हिन्दी माध्यम उ.मा.वि झगरपुर,डी आर राठिया -कृषि विस्तार अधिकारी, श्याम लाल भगत अध्यक्ष – सहा शिक्षक संवर्ग,जे एस उरांव – आर. आई.मुकडेगा,मनोहर चौहान अध्यक्ष – कोटवार संघ तहसील लैलूंगा,जालन्धर एक्का ,इसदोर टोप्पो, शपुरन साय पैंकरा।अंत में संयोजक मालिकचंद भारद्वाज द्वारा उपस्थित सभी कामरेड साथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इंकलाब जिंदाबाद
कर्मचारी एकता जिंदाबाद।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



