*कांग्रेसियों ने छुईखदान में मनाया भारत जोड़ो यात्रा का प्रथम वर्षगांठ*
*कांग्रेस सरकार ने नफ़रतों का अंत कर मोहब्बत के साथ इस देश में प्यार और अमन का संदेश दिया – पूर्व विधायक गिरवर जंघेल*
*दीनदयाल यदु (राजधानी से जनता तक )*
*छुईखदान* – खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पहले चरण सितंबर में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में समाप्त हुई थी. इसी उपलक्ष में कल 7 सितंबर दिन गुरुवार को छुईखदान में भारत जोड़ो यात्रा निकाला गया है, यह यात्रा कांग्रेस कार्यालय से जय स्तंभ चौक तक पदयात्रा निकाला गया हैं।
जिसमें हिमाचल प्रदेश विधायक चन्द्रशेखर और खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के नेतृत्व मे किया गया हैं ।
इस दौरान गुरु दयाल बंजारे संसदिय सचिव , जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ,पूर्व विधायक गिरवर जंघेल , हेमंत वैष्णव, मोतीलाल जंघेल कांग्रेस के वरिष्ट नेतायर कार्यकर्ता सदस्यगण एवम नगर वासी मौजूद थे ।
*खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के द्वारा कार्यकर्ताओं में भरा एक नया जोश*
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण को काफी सफल माना था. इसिलए कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो यात्रा जिन इलाकों से निकली वहां कांग्रेस ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. कांग्रेस दावा कर रही है कि इस यात्रा के बाद से लोगों के मन में यशोदा नीलांबर वर्मा की छवि बदली है. यशोदा नीलांबर वर्मा ने अपनी यात्रा से कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरा था. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2024 से पहले यशोदा नीलांबर वर्मा अपनी यात्रा से भाजपा सरकार का घेराव कर भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।
*कांग्रेस सरकार ने नफ़रतों का अंत कर मोहब्बत के साथ इस देश में प्यार और अमन का संदेश दिया – पूर्व विधायक गिरवर जंघेल*
मोहब्बत के सफ़र भारत जोड़ो यात्रा की आज वर्षगाँठ है, आज ही इस अविश्वसनीय सफ़र की शुरुआत हुई थी।
भारत जोड़ो यात्रा इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने और देश में व्याप्त नफ़रतों के ख़िलाफ़ करोड़ों देशवासियों ने कदम से कदम मिला कर शुरू की थी। जब तानाशाह सरकार ने देश में नफ़रतें फैलाने का काम किया तब कांग्रेस सरकार ने देश में नफ़रतों का अंत कर मोहब्बत के साथ इस देश में प्यार और अमन का संदेश दिया है और देश को एक सूत्र में बांधे रखा है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



