राजधानी से जनता तक ।देवभोग।चरण सिंह क्षेत्रपाल। गरियाबंद जिले के देवभोग नगर में सर्व यादव समाज के द्वारा आज बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी, इस महोत्सव पर यादव समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा, इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्यां धनमती यादव व विकास खण्ड देवभोग यादव समाज के अध्यक्ष सुनील यादव सहित अन्य सभी वरिष्ठ तमाम दिग्गज समाज सेवक भी शामिल रहे, इस मौके पर देवभोग नगर सर्व यादव समाज कि पुरूषों, महिलाओं व युवाओं ने खूब धूम धाम से नाच गान करते हुए शोभायात्रा निकाली गई । आज देवभोग नगर वृन्दावन जैसा ही प्रतीत हो रहा है, शोभायात्रा में संकीर्तन मण्ड़ली व बाजे गाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों का भीड़ उमड़ी हुई थी।
आज भारत देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी खूब धूम धाम से मनाई जा रही है, चुकी भारत में 80% हिन्दू धर्म का निवासरत देश है, इस लिए समस्त देवी देवताओं की पूजा आराधनाएं ,भक्ति भावना कई सदियों से निरंतर चलती आ रहती है। आज इस परिपेक्ष में देवभोग नगर के सर्व यादव समाज के द्वारा
बड़ी धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य पर दही हांडी तोड़ प्रतियोगिता भी रखीं जाती है । दही हांडी को कुछ फीट ऊंचाई पर रस्सी में बांध कर रखी जाती है,जो भी प्रतिभागी टीम दही हांडी को ऊपर चढ़ कर तोड़ेंगे , उस टीम को कुछ नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया जाता है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



