प्रदेश सरकार सरपंचों को ग्राम पंचायत के मूलभूत कार्य के लिए सलाना 5 लाख रुपए दे – नरेंद्र सोनी
रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत श्रमिकों का भुगतान समय पर की जाए
खैरागढ़ – ग्रामीण विकास को लेकर छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत में अपेक्षा के अनुकूल राशि नहीं मिल पाई है जिसके कारण छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत की स्थिति चिंता जनक है । आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई है और इसका सीधा प्रभाव चुने गए जनप्रतिनिधि सरपंचों पर भी पड़ा है ज्ञात हो की कुछ दिनों में सरपंच संघ के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी रायपुर में भी प्रदर्शन किया गया था। इस विषयो को लेकर नरेंद्र सोनी पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि आगामी विधानसभा के पहले सरकार को तुरंत ही सरपंच के हितों में फैसला लेनी चाहिए क्योंकि सीमित वेतन पर सरपंच कार्य कर रहे हैं जिसके कारण उन्हें निराशा है। सोनी ने आगे सरकार से मांग की है कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सरपंचों का हालत बहुत ही खराब है इसलिए सरपंच की मानदेय 4000 से बढ़ाकर 15 000 हजार किया जाए वही पंचों का वेतन ₹500 से बढ़ाकर 2000 किया जाए साथ ही रोजगार सहायक का भी वेतन प्रतिमाह 10000 से बढ़ाकर ₹15000 किया जाए एवं आजीवन पेंशन के रूप में सरपंच के लिए न्यूनतम पेंशन राशि शासन के द्वारा निर्धारित की जाए पूर्व विधायक प्रत्याशी जनता कांग्रेस नरेंद्र सोनी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम पंचायत में मूलभूत कार्य के लिए हर साल पांच लाख ( ₹500000 ) का राशि अनिवार्य रूप से दिया जाए इसके साथ ही नरेंद्र सोनी ने कहा कि रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का भुगतान सरकार समय पर की जाए ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



