राजधानी से जनता तक । जॉजगीर-चांपा । लिटिल लेजेंड्स किड्स स्कूल परिसर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व युनिसेफ की जिला समन्वयक सुश्री दिव्या राजपूत के मुख्य आतिथ्य में उत्साहपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर किड्स स्कूल की शिक्षिकाओं नें राधाकृष्ण की सीनरी प्रदान कर अभिनंदन किये तत्पश्चात युनिसेफ की जिला समन्वय सुश्री दिव्या राजपूत ने नन्हे-मुन्हे बच्चों को संबोधित करते हुए जन्माष्टमी के पर्व पर प्रकाश डालते हुए बतलायी कि भगवान श्री कृष्ण जी के जन्मदिवस को हमसभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के रूप में मनाते है इसअवसर पर किड्स स्कूल परिवार के नन्हे-मुन्हे बच्चों में अभिनव, आरव, अर्जव , अन्वय, अनवी, ऑचल, आरती, अद्वविका, अविनाश,अदिति, अनिकेत, अंशदीप, बुद्धांश, चंदा, देवांश, गर्वित, हियांशी, मयंक, मेघा, निधि, नव्या, शाश्वत, सात्विक, सान्वी, साक्षी, शिखर, शिवा, सोनम, समृद्ध, वात्सल्य, यशवीन, यश, यक्ष ने मटका फोड़कर वो कृष्णा है गाने में डॉस कर जन्माष्टमी पर्व को महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया उक्त आयोजन किड्स स्कूल के डॉयरेक्टर शिक्षाविद सुनील सिंघानिया के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



