राजधानी से जनता ।अकलतरा | दिनांक 12.08.23 के रात्रि में गाय (मवेशी) आरोपी के घर के सामने गोबर कर दिया था जिस कारण आरोपियों द्वारा प्रार्थी कमलेश खांडेल उम्र 28 साल एवम केतन खांडेल उम्र 32 साल दोनो निवासी रहसबेड़ा अकलतरा को गाली गलौच कर रहा था जिसे मना किया तो आरोपी दिनेश टण्डन व शन्नी टण्डन के द्वारा प्रार्थी को तुम मना करने वाले कौन होते हो कहकर फावडा, बेल्चा से मारपीट कर चोट पहुंये है की रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई है।विवेचना के दौरान आरोपी (01) दिनेश टण्डन उम्र 23 वर्ष (02) शन्नी कुमार टण्डन दोनो निवासी रहसबेडा वार्ड नंबर 15 अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 07.09.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया । उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरूण कुमार सिंह, आरक्षक प्रदीप दुबे ,राघवेन्द्र धृतलहरे,बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



