जनसंपर्कअभियान के तहत दो दिवसीय दौरे पर पहुंची सीपीआई की टीम भोपाल पटनम ब्लॉक

राजधानी से जनता ।बिजापुर ।भरत दुर्गम(विहान)। भोपाल पटनम ब्लॉक में कांग्रेस जनप्रतिनिधियों का है आतंक जल जंगल जमीन और वन संसाधनों की जोरों पर है लूट – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कमलेश झाड़ी और सीपीआई की टीम दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पटनम ब्लॉक पहुंचे वहां उन्होंने गांव गांव जाकर जनसंपर्क चलाया। आम जनता से रूबरू हुए उनकी समस्याओं को सुना मौजुदा सरकार के योजनाओं के भ्रष्टाचार के पुलिंदे उभर कर सामने आए, नरवा, गुरवा, गरवा बाड़ी, नल जल योजना, गोठन, देव गुड़ी, तालाब, डाबरी। सड़क आदि में खुला स्थानीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।वहीं जिला पंचायत के सदस्य और कृषि कल्याण बोर्ड के मेंबर बसंत राव टाटी के द्वारा भोपाल पटनम छेत्र में इंद्रावती टाइगर रिजर्व पोरेष्ट के 5एकड़ वन भूमि में अवैध रूप से अपने नाम राजिस्तेशन करा लिया है। जिसपर 2019 से कार्यवाही जॉच चाल रहा है निचले स्तर से जांच प्रतिवेदन भी सौंपा जा रहा है पर राजनैतिक रसूख के चलते अब तक उनके ऊपर प्रशासनिक अमला कार्यवाही करने से कतरा रही है बसंत राव टाटी भोपाल पटनम छेत्र में भ्रष्टाचार का आतंक फैला कर रखे हुए है उनके खिलाफ़ ग्रामीण बोलने से भी कतराते हैं। वहीं सीपीआई गांव गांव में जन संपर्क किया है।और बहुत जल्द भोपाल पटनम छेत्र में जल जंगल जमीन के मामलों को लेकर आन्दोलन करेगी और नकाबपोश भ्रष्टाचारियों का पर्दा पास करेगी उक्त वक्तव्य सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा। इस दो दिवसीय दौरे में मुख्य रूप से। जिला सचिव कमलेश झाड़ी, पी लक्ष्मी नारायण, राजू तेलाम, योगेश, कोवा राम हेमला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!