राजधानी से जनता । तमनार । कौशल साहू । श्री राधाकृष्ण मित्र मंडली द्वारा तमनार मे जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। मौसी मन्दिर थाना के सामने में गुरुवार को सुबह से श्रद्धालुओं भक्तजनों की भीड़ रही। श्री राधाकृष्ण मित्र मंडली ने दिन भर कीर्तन भजन नगर भ्रमण कर नाइट भक्तिमय म्यूजिकल आर्केस्ट्रा और भंडारे का आयोजन किया ।
श्री राधाकृष्ण मित्र मंडली द्वारा बड़े ही धूम धाम से 17 वा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया इस शुभ अवसर पर गायक आलोक बारिक व गायिका पिंकी द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति हुई बारिश मे भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही ।
गौ सेवा समिति द्वारा बरभांठा चौक में कीर्तन भजन का कार्यक्रम रखा गया जिस पर रायगढ़ राज परिवार के माननीय देवेन्द्र प्रताप जी उपस्थित हुए । रमेश महाराज की भजन संध्या कीर्तन पार्टियों की सुमधुर धुनों में एकत्रित हुए श्रद्धालु नाचने लगे । श्रीकृष्ण भजन राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा शाम देखा… पर खूब धमाल मचा। ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा श्री राधा कृष्ण जी की झांकी देखने को मिला।श्री कृष्ण की मूर्ति को समस्त भक्तजनों माताएं बहने झूले पर झुलाते भजन गाते खुशियां मनाई गई।जन्माष्टमी के अवसर पर कथावाचक रोमेश महराज ने गौवंश की सेवा करने की अपील की और वर्तमान में गौवंश की दुर्दशा पर दुःख व्यक्त किये साथ ही गौ सेवा मित्र समिति के द्वारा घायल गौवंशज की सेवा की सराहना किये !श्री कृष्ण जन्माष्टमी का प्रमुख आकर्षण एक बछणा रहा जो जन्म से ही अपने मां से दुर है जो की एक गड्डे मे मिला तब से गौ समिति द्वारा उस बछणे को बच्चे की तरह पाला जा रहा है !गौ समिति द्वारा बताया गया की कृष्ण जन्मोत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य गौ वंश के प्रति लोगो मे सेवा भाव जगे और अपने धर्म के प्रति लोगो मे अटुट आस्था बनी रहे माननीय देवेन्द्र प्रताप जी ने उपस्थित समस्त ग्रामीणों के जन्माष्टमी की बधाई दिये।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



