मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए जघन्य सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी दिलाने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
संवाददाता लक्ष्मी रजक
खैरागढ़ । खैरागढ़
रक्षाबंधन के पवित्र दिन राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत राखी बांध लौट रही दो सगी बहनों के साथ के क्षेत्र के ही दस युवाओं ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करते हुए मंगेतर के गले में चाकू रख कर ही सामने सामुहिक बलात्कार किया उन आरोपियों में एक बीजेपी नेता के पुत्र व एस आई के पुत्र भी शामिल हैं हालांकि पुलिस ने फुर्ती दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन कोई खास कार्यवाही नहीं हुई जिसका विरोध में छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर जिले व विधानसभा स्तर पर आरोपियों की पुतला दहन व फांसी की सजा दिलाने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं खैरागढ़ शिवसेना जिला ईकाई के अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बघेल की अगुवाई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खैरागढ़ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए युवा सेना जिला अध्यक्ष राम ठाकुर ने कहा कि रायपुर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए दो सगी बहनों के साथ सामुहिक दुष्कर्म ने राजधानी सहित पूरे छत्तीसगढ़ को शर्मशार कर दिया है कांग्रेस राज में हमारी बहन बेटियां महफूज नहीं हैं तभी राजधानी जैसे क्षेत्र में ऐसे कृत्य को अंजाम दिया गया है प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन अब सरकार को ऐसे कृत्य करने वाले को फांसी की सजा हो ऐसे कानून बनाने की सख्त जरूरत है और इन दस आरोपियों को फांसी दी जाए ताकि ऐसे कृत्य और दोबारा न होने पाएं ज्ञापन सौंपने पहुंचे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



