लैलूंगा विधानसभा का सशक्त हस्ताक्षर सुरेंद्र सिदार
राजधानी से जनता तक। रायगढ़ / छ्त्तीसगढ़ में 90 विधानसभा में 10 विधानसभा में इन जातियों के लिए आरक्षण है जो अपने आरक्षण के आधार से ही गांव के सरकार से लेकर विधानसभा तक कि सफर तय करते हैं और जनता के लिए सड़क तक कि लड़ाई में अंतिम ब्यक्ति के लिए खड़े रहते हैं । भारत में दो ऐसे पार्टी हैं जिन पर आम आदमी विश्वास करता है और ये दो पार्टी लोकतन्त्र को मजबूती के लिए चुनाव में हिस्सा लेता है वही क्षेत्रिय पार्टी भी इन दो पार्टियों से आमने सामने की लड़ाई में पीछे नहीं रहते हैं । लैलूंगा विधानसभा में सिदार समाज का पूर्व से ही दखल है ग्राम पंचायत आमगाँव में 1994 से 2009 तक लगातार सरपंच पद में रहे। वे जिला पंचायत सदस्य 2015 से 2020 तक रहे सुरेंद्र सिंह सिदार 2017 में जिला लघुवनोपज अध्यक्ष निर्वाचित हुए । 2017 से 2022 तक वे पदस्थ रहे एवं 2022 में भी पुनः निर्वाचित होकर वर्तमान में कार्यरत है। जिला कॉंग्रेस किसान कॉंग्रेस अध्यक्ष के रूप में भी सुरेंद्र 2017 से 2022 तक पद दायित्व का निर्वहन करते रहे है विधानसभा लैलूंगा मे सामाजिक राजनीतिक बैठक, सम्मेलनो में वे हमेशा सक्रिय रहे हैं सिदार समाज व सभी समाज से अच्छा संबंध है लैलूंगा विधानसभा के जनता के दिल और दिमाग मे अपने सादगी से किये गए कार्यों से गहरी पैठ बनाई है।सुरेंद्र सिदार कांग्रेस पार्टी के एक पुराने कद्दावर नेता हैं जो की पार्टी को 1994 से लेकर आज तक समय दिया है लैलूंगा विधानसभा में एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता का छवि माननीय सुरेंद्र सिदार के रूप में देखना भी चाहते हैं जिन्होंने 1994 से लेकर 2023 तक अपने जीवन काल में पार्टी के लिए समर्पित किया
सरकार की योजनओं का प्रचार-प्रसार कर लोगों को लाभ लेने के लिए प्रेरित करना उनका मुख्य धेय रहा है सरकार के पक्ष में मतदान करने जनमत संग्रह का प्रयास ये सभी काम में सुरेंद्र सिदार का चेहरा पार्टी से छुपी नहीं है ।वहीं सामाजिक जागृति लाने एवं जनहित के कार्यों में प्रत्येक वर्ष विविध कार्यक्रम कराते रहे है प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान करना । शिक्षित युवाओं के लिए कैरियार काउन्सलिंग का आयोजन कर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करना।
अपने क्षेत्र में पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत करना। उनके कार्य के विशेष पल रहे हैं । आज उनकी चर्चा फिर एक बार समाज में हो रही है और कांग्रेस से अपनी दावेदारी की बात रख रहे हैं ।कहीं न कहीं लैलूंगा की जनता सुरेंद्र सिदार में अपनी उम्मीद देख रहे हैं और समाज में उनकी पकड़ को लेकर लोग लोहा मनवा रहे हैं ।लघु वनोपज जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिदार की पहल पर आमगांव मे 9 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बनवाया गया.