राजधानी से जनता तक । लैलूंगा। धर्मेन्द्र महंत । लैलूंगा थाना क्षेत्र में जुआ,शराब ,गौ तस्करी और कबाड़ का खेल जोरो से चल रहा है।ज्ञात हो इन दिनों लैलूंगा क्षेत्र में गौ तस्कर बेखौफ अपना कारोबार करते नजर आ रहे हैं वहीं लैलूंगा में कबाड़ कारोबारी भी अपना पांव जमा रहे हैं ,
जिससे छूट पुट चोरियां बढ़ गई है जब से नए थाना प्रभारी का आगमन हुआ है चोरी ,गौव तस्करी का गंदा खेल जोरो पर है,बीते सप्ताह मे 112के साथ थाना स्टाफ द्वारा बुचड़ खाना ले जारहे तीन सौ से ज्यादा मवेसी सहित 3 व्यक्ति को दिनाक 28,8,2023 पकड़ कर रात्री एक बजे थाना लाया गया जिसमे आरोपी महेश्वर यादव , सीमोद तिर्की,लक्ष्न तिर्की ,को इस्तगासा दर्ज क्रमांक 49,50,51 पर थाना लाकर आरोपियों को धारा 151 के तहत कार्यवाही भी इस लिए की गई की कोई पुलिश पर कोई उंगली न उठाए , जबकि मवेशी तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही होनी थी पर मेवेसियों को मोटी रकम ले कर उनके आका नाजिर हुसैन ,रब्बुल हुसैन ,और सलीम खान जो इन तीनो को अभी हाल ही में मवेशी तस्करी मामले में न्यायालय से जमानत मिली है को सौप दिया गया ।
वहीं कबाड़ कारोबारीयों के होशले इतने बुलंद हैं की आप लैलूंगा से रायगढ़ को जाने वाली मार्ग में लगे सभी बोर्ड के साथ लोगों के सुरक्षा में लगे लोहे की ट्निंग गार्ड को ही पूरा का पूरा निकाल अपने लाभ के लिए शासन को भी क्षति पहुचारहे वैसे भी लोहा छड़ चोरियो रिपोर्ट ही दर्ज नही की जाती है आवेदन ले भी लें तो पुलिस द्वारा कोई ध्यान ही नही दिया जाता है क्योंकि उन्हें पता है की चोरी हुई समान तो कबाड़ के दुकान ही गया है, अगर हम जुआ की बात करें तो शहर के अगल बगल हर रोज लगती है जुए का फड़ और थाने के नाम से निकला जाता हैं नाल इन सब के बाद तो लोगों के जेहन में एक ही ख्याल आता है की पुलिस की सरपरस्ती में हो सारे गैर कानूनी कार्य खुले आम हो रहा है। और हो भी क्यों नही सैयां भए कोतवाल अब डर काहे का ,यह कहावत लैलूंगा थाना क्षेत्र में सटीक मालूम होता है ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



