राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग – ग्राम डूमरबाहाल में कार्यरत स्वास्थ्य सेविका मितानिन आज कार्यालय पंचायत भवन में मासिक बैठक रखी गई थी, इस बैठक में बाल अधिकार संरक्षण संबंध में हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं से अधिकार क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां बताई गई। इस मासिक बैठक में उपस्थित मितानिन एम .टी. चिंता बाई मरकाम के नेतृत्व में बाल अधिकार के चार मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा करती हुई उन्होंने बच्चों को विस्तार से यह बताई कि प्रत्येक किशोर ओर किशोरी का पहला हक है कि वह अच्छा एवं सुरक्षित जीवन जीए सभी को बराबर अधिकार है। तथा बच्चों को देख भाल संरक्षण उनके माता पिता दायित्व है, ओर जिसे उन्हें निभाना चाहिए। बच्चों को सुनना उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के पूरे मौके देना, उनसे जुड़े मुद्दों पर उनसे बात करना अर्थात सहभागिता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। आज की स्थिति में लड़का व लड़कियों दोनों का शारीरिक शोषण किया जा रहा है। कम उम्र में लड़कीयों को छेड़ना,गलत तरीके से व्यवहार करना इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। मितानिन मास्टर ट्रेनर चिंता बाई मरकाम ने शासकीय हाई स्कूल में पढ़ रही छात्राओं से यह सवाल पूछी कि आपके विद्यालय में शौचालय हैं या नहीं छात्राओं ने जबाव दिया कि शौचालय तो है लेकिन साफ सफाई करने के लिए पानी नहीं है। जिसके बजह से शौचालय का ज्यादा उपयोग नहीं हो पा रही है। यह समस्या सभी छात्र छात्राओं ने मितानिन मास्टर ट्रेनर के समझ बताई। उसके पश्चात बाल अधिकार नियम छपाई हुई पांमप्लेट को बच्चों को पढ़ाई गई। सभी बच्चे पढ़ने के अंत में मौलिक अधिकार अधिनियम को भी समझाया गया। पुस्तिका के सभी नियमों को एक एक करके समझाने के बाद मासिक बैठक को समापन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से मौजूद रही -जयंती क्षेत्रपाल,खिलेन्द्री क्षेत्रपाल,लक्ष्मणी यादव,सराबनी यादव, जमुना पात्र,तिले बाई पात्र,कुंता यादव,

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



