आवास योजना के अपात्र हितग्राहियों के नाम होंगे विलोपित, अपीलीय समिति के समक्ष किए जाएंगे प्रस्तुत

 

कोरबा |राजधानी से जनता तक| प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अतर्गत विभिन्न कारणों से अपात्र 147 हितग्राहियों का नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपित करने हेतु अपीलीय समिति के समक्ष 20 सितंबर 2023 को रखे जाएंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जिले में 2016-17 से 2022-23 तक 64837 हितग्राहियों को आवास की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसमें से 48129 हितग्राहियों ने आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया है। उक्त स्वीकृत आवास के हितग्राहियों मे से विभिन्न कारणों से अपात्रता रखने वाले हितग्राहियों के नाम स्वीकृत सूची से निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें ऐसे हितग्राही जो स्थायी पलायन एवं हितग्राही की मृत्यु के बाद कोई नामिनी नही होने व विभिन्न कारणों से अपात्र होने की स्थिति में ऐसे हितग्राहियों की स्वीकृति निरस्त करते हुए उनका नाम आवास योजना अतर्गत लाभांन्वित किये जाने हेतु बने स्थायी प्रतीक्षा सूची से विलोपन हेतु ग्राम सभा प्रस्ताव एवं जनपद पंचायत से पत्र प्राप्त होने के उपरांत जिला में कलेक्टर महोदय के अनुमोदन से गठित अपीलीय समिति के समक्ष रखे जाएंगे। उक्त के संबंध में हितग्राही दावा आपत्ति दिनांक 20 सितंबर को सुबह 10 बजे आवास शाखा जिला पंचायत कोरबा में उपस्थिति होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र साहू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत आवास के हितग्राहियों मे से विभिन्न कारणों से अपात्रता रखने वाले हितग्राहियों के नाम संबंधित पंचायतों में चस्पा किया जा रहा है।

जनपद पंचायत कोरबा – हितग्राही की मृत्यु, कोई नामिनी नही – ग्राम पंचायत अमलडीहा से अमर साय पिता लाजाराम , ग्राम पंचायत अरसेना से जगमन, सुनगई पिता मभला, मगलराम पिता सुखराम, पटवारीराम पिता कारीराम, रामसिंह, बनयईन, जयमंगल ग्राम पंचायत बागबुडा से शत्रुघन खरीया पिता रूपसाय ग्राम पंचायत बेला से बिहनु पिता बिसाहू ग्रात पंचायत बेदरकोना से कलेश सिंह पिता राजराम ग्राम पंचायत चीतापाली से फुलमत बाई ग्राम पंचायत चुईया अमर सिंह अधियईन, सुनउराम पिता धुरउ ग्राम पंचायत दोनदरो मोहितराम पटेल सहारू पटेल, याकुब खान पिता शारूख खान ग्राम पंचायत बेहेरा मानकुवर पिता माधव सिंह ग्राम पंचायत गरोउपरोडा चमार साय ननकी राम ग्राम पंचायत केराझेरिया बंदकुवंर मंकुदराम ग्राम पंचायत बताती रतन सिंग पिता भूरा ग्राम पंचायत जिलगा बधिकदास पिता बिहानु दास, जनक दास पिता देवनाथ, ग्राम पंचायत कतबितला बुधनी बाई पिता समत सिंग ग्राम पंचायत लेमरू नानही राम मझवार पिता बुधीबाई मझवार ग्राम पंचायत बिमालता चमरिन बाई पिता धीरसाय ग्राम पंचायत रपता चौतराम पिता मोहित राम ग्राम पंचायत पहंदा चौनकुवंर पिता अजोर दास ग्राम पंचायत ठाकुरखेत भारतीराम राठीया पिता लाल सिंग ग्राम पंचायत तेवनारा देवसिह राठिया पिता रमेंश सिह ,मनबहाल सिह पिता मगलसिह ग्राम पंचायत सकदुकला ईनदराभवन सिह द्वावारिका सिह ग्राम पंचायत संतरेगा लक्षमनीया पिता श्रीराम ग्राम पंचायत सीमकेंदा सुकरी बाई पिता रूपा, चमार राय पिता आनद राम ,रगरलाल राठिया पिता राम लाल ग्राम पंचायत सोलवा सहस राम पिता तिहारू, मडवारी पिता मयाराम, दिनू राम पिता सोहारा ग्राम पंचायत सोन्गुडा देवकुवर पिता हरी सिग, रामचरण पिता कार्तिक राम ग्राम पंचायत सोनपुरी अतिसिह पिता दुखीराम ग्राम पंचायत तवलीपाली ंअगारमांेति पिता मगल साय, कोडीया खाट सुकवारो पिता कार्तिक राम ,सुकवारो पिता जोधन, बचन कुवर पिता इंजोर सिह, शिव कुमार पिता राम गोपाल, विशाल सिह पिता सोनसाय, ग्राम पंचायत तिलकेजा कांति बाइ्र यादव पिता रामलाल ग्राम पंचायत भैसमा मिलेंद्र जयसवाल पिता रामायण शामिल हैं।

पुर्व मे आवास प्राप्त – ग्राम पंचायत देवपहरी मगल कोरवा पिता सोधिराम, ग्राम पंचायत गढ़उपरोड़ा समारी बाई पिता मुखी राम, लक्ष्मीन बाई पिता मुखी राम, रामेश्वर दास पिता श्याम दास, आनंद राम पिता सहस राम, मोहपाल पिता मनीराम, चन्द्रा कुमार पिता अकलू राम, अनूप सिंह पिता मोहन सिंह, सूद्धू राम पिता सहस राम, मोहर साय पिता अंगलू , फूल बाई पिता परस राम, ईतवार साय पिता समारू, ग्राम पंचायत गेरांव घासी राम पिता रतन सिंह, घुराउ राम पिता समारू, ग्राम पंचायत नकटीखार फूलमत बाई पिता चमरा, ग्राम पंचायत पसरखेत हिराधन पिता रामसाय, ग्राम पंचायत तिलाईडाड़ चंद्रिका प्रसाद पिता समार साय, बहोरन सिंह पिता धरम सिंह शामिल हैं।

स्थाई पलायन – ग्राम पंचायत गेरांव छत बाई पिता कार्तिक राम शामिल हैं।

सरकारी नौकरी – ग्राम पंचायत भूलसीडीह गायत्री पिता नथ्थु सिंह शामिल हैं।

नामिनी को आवास प्राप्त – ग्राम पंचायत भूलसीडीह श्याम बाई पिता आशा राम, ग्राम पंचायत चीतापाली जेठू राम पिता सुख राम,ग्राम पंचायत उरगा अगम लाल पिता सुंदरसाय शामिल हैं।

उदयपुर जनपद सरगुजा में आवास स्वीकृत – ग्राम पंचायत पंडरीपानी पंचराम पटेल पिता एलटी भागसाय पटेल शामिल हैं।

इस नाम का व्यक्ति नहीं – ग्राम पंचायत सिमकंेदा बुधराम पिता संझीराम शामिल हैं।

जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा – हितग्राही की मृत्यु, कोई नामिनी नही – ग्राम पंचायत अड़सरा रामसाय पिता सुदिन, रूदनबाई पिता समारू, ग्राम पंचायत अमझर (अ) घसनीन बाई, ग्राम पंचायत दुल्लापुर फुलकैया बाई पिता शिवराम, ग्राम पंचायत केन्दई जेठू राम पिता भावना, ग्राम पंचायत खिराटी रामरतन पिता झागर, ग्राम पंचायत सरीसमार छत्रधारी अयाम पिता रामसिंह, रामलाल मरावी पिता शिवमंगल, ब्रिजलाल पिता जगत राम, ग्राम पंचायत सासीन जयराम पिता हेमसिंह मोहर सिंह पिता दशरथ ग्राम पंचायत सिमगा छिंद कुवर पिता बजरंग ग्राम पंचायत सिघिया समर सिंह, रायसिंह, ग्राम पंचायत सिरमिना छोटालाल, बगरसाय पिता बच्चु राम, ग्राम पंचायत सुतर्रा शत्रुहन सिंह पिता स्वादूराम) शामिल हैं।

नॉमिनी को पूर्व में आवास प्राप्त – (ग्राम पंचायत अटारी रामकिशन पिता सालिक राम , ग्राम पंचायत बुड़ापारा परदेशी पिता सुमित राम , ग्राम पंचायत घरीपखना उतारा बाई पिता इतवार साय) शामिल हैं।

हितग्राही स्थाई रूप से पलायन- ग्राम पंचायत आमाटिकरा मोहन लाल पिता धरम साय व हीरा लाल पिता मोहर, ग्राम पंचायत बनीया सुशीला बाई पिता लोकनाथ, ग्राम पंचायत भांवर माहासिग पिता सोगार सिग, ग्राम पंचायत बिझारा लखन बाई पिता बाल राम, समार सिह पिता कार्तिक राम, राजेन्द्र पिता कर्रू, रधुनंदन पिता बृन्दा राम, ग्राम पंचायत धावलपुर मानकुवर पिता मनराज सिह, शिवनाथ सिह पिता तंगु, समारू सिह पिता पुरन, शांति बाई पिता हरदायल सिह, फुलकुवर पिता रामा, पवन सिह पिता गोपाल सिह, ग्राम पंचायत केदई इतवार साय पिता सुख देव, ग्राम पंचायत साशिन हरदेवा फुलबसीया पिता रामदास, जयकुवंर पिता लखन, गाता बाई पिता धनसिह, इद्रपाल पिता जन सिह, ग्राम पंचायत बारा राम सिह पिता फुल सिह, धान सिह पिता इनदल साय) शामिल हैं।

 

जनपद पंचायत कटघोरा से – हितग्राही की मृत्यु, कोई नामिनी नही – जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाईबाजार से फोटोलाल पिता फिरत, व फाचूराम पिता मोतीराम, ग्राम पंचायत बिरदा भूरा बाई महंत पिता चमरु दास, ग्राम पंचायत धनरास से बंधन कुंवर, ग्राम पंचायत लोतलोता हरिदास पनिका पिता बुधराम दास, ग्राम पंचायत मौहाडीह से राजकुंवर धोबी पिता सकुल, ग्राम पंचायत मलगांव ज्ञानदास पिता समउ दास, ग्राम पंचायत नवांगांवकला लक्ष्मणसिंह कंवर पिता छत्तर सिंह, ग्राम पंचायत रंगबेल गोपाल पिता माखन, ग्राम पंचायत सलोरा (क) इतवारी राम पिता गणेश राम, ग्राम पंचायत तेलसरा छतकुंवर पिता सुखसिंह शामिल हैं।

डबल स्वीकृत – ग्राम पंचायत धनरास से बाबूलाल पिता समार सिंह शामिल हैं।

वर्तमान में एसईसीएल में नौकरी – ग्राम पंचायत झाबर रमेश यादव पिता विंदरा शामिल हैं।

जनपद पंचायत पाली – हितग्राही की मृत्यु, कोई नामिनी नही – ग्राम पंचायत नुनेरा विश्वनाथ सिंह पिता चमरा सिंह व ग्राम पंचायत सैला घासीन बाई पिता राम प्रसाद शामिल हैं।

गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं – ग्राम पंचायत नानपुलाली मानसिंह पिता बद्रीनारायण शामिल हैं।

मृत्यू नॉमिनी स्थाई रुप से पलायन – ग्राम पंचायत लाफा मथुरा बाई पिता त्रिभुवन शामिल हैं।

एनटीपीसी में नौकरी – ग्राम पंचायत उतरदा दिनेश पिता मनहरण शामिल हैं।

जनपद पंचायत करतला – पूर्व में आवास प्राप्त – ग्राम पंचायत बरपाली परस राम पिता सिया राम, सालिक राम, ग्राम पंचायत महोरा गंगा प्रसाद कंवर पिता शंभु प्रसाद शामिल हैं।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!