करेंट की चपेट में आने से एक महिला की हुई मौत
पुलिस ने पीएम करवाकर शव को उनके परिजनों को सौपा
गंगाराम पटेल
गंडई पंडरिया – 13 सितंबर को सुबह लगभग 7.30 बजे ग्राम मानपुर नाका के वार्ड क्रमाक 09 सतनामी पारा निवासी 45 वर्षीय महिला को करेंट लगने से उनकी मौत हो गई।मृतक महिला के पति भगवान दास ने बताया कि सुबह लगभग 7.30 बजे उसकी पत्नी खाना बनाने के बाद निकलने वाले खराब पानी को फेकने घर के सामने स्थित आंगन के पास गई थी जहां पर बिजली खम्भे से घर के लिए आया हुआ एक तार कट कर गिरा हुआ था जिसमे खराब पानी को फेक दी और महिला को करेंट लग गई जहा महिला वही पर गिर गई घर मे मौजुद बच्चो को जानकारी होते ही बच्चो ने अपने पिता को आवाज लगाया जिसके बाद आनन फानन में उसके पिताजी ने बांस के सहारे करेंट वाले तार को बिजली खम्भे से पीटकर हटाया गया और महिला को गंडई हास्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी अनुसार उक्त घटना में कृष्ण बाई सूर्यवंशी उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई।
बता दे की मृतक महिला की 5 बेटियां है सबसे छोटी बेटी 9वी कक्षा में अध्ययनरत है। वही तीन बेटियों की शादी हो गई है,परिवार वाले अपना भरण पोषण खेती किसानी से करते है।अचानक हुई इस घटना से परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है, इधर गंडई पुलिस मर्ग कायम कर लाश का पीएम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस विवेचना में जुटी हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



