राजधानी से जनता तक । पवन तिवारी । कवर्धा | विधानसभा कवर्धा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भाजपा के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है, कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री मान. मो. अकबर भाई के सहज, सरल व मिलनसार होने तथा क्षेत्र में लगातार विकास को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने में दिन रात लगे रहने के चलते अच्छे अच्छे भाजपाई भी मान. मंत्रीजी से जुड़कर अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहे हैं, रवेली व जेवड़न सेक्टर प्रभारी सुधीर दुबे जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा चूंकि भाजपा पिछले पंद्रह वर्षों तक छ. ग. में अकंटक राज किया यहां के लोगों ने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का पुरा अवसर दिया किंतु इन पंद्रह वर्षों में भाजपा शासन काल में नान घोटाला, पनामा पेपर घोटाला, इंदिरा प्रियदर्शनी घोटाला, चिटफंड घोटाला जैसे कार्य कर छ. ग.को भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था,इधर कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कवर्धा जिला के ही मुख्यमंत्री, सांसद व विधायक रहकर भी विकास के नाम पर भाजपा ने ठगने का जो काम किया है वह किसी से छुपा नही है, अपने कार्यकाल में कवर्धा के संकरी नदी में एक पुल भी नही बनवा पाए,भाजपा के पिछले पंद्रह वर्ष बनाम *मो. अकबर भाई* के साढ़े चार वर्ष कि तस्वीर भाजपाइयों को उठाकर देखनी चाहिए कि कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पुल पुलिया, नाली, सी.सी. रोड, सामाजिक भवन,आंगनबाड़ी, स्कूल भवन के साथ भोरमदेव में जंगल सफारी व कवर्धा में मेडिकल कालेज हेतु स्थल चयन कर मंत्रीजी ने अपने निर्वाचित होने का उत्तरदायित्व पूरी निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं,आकाशीय बिजली, नदी, तालाब में डूबने या सर्प दंश से मृत्यु होने पर चार लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को स्वय जाकर देते है और संवेदना प्रकट करते हुए दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े होते है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में इस राशि को इनके बिचौलिए ही खा जाया करते थे, पीड़ित परिवार को न के बराबर राशि मिलती थी, अपने विधानसभा क्षेत्र के किसानों को और अधिक सुविधा प्रदान करने हेतु जिला सह. केंद्रीय बैंक के तीन तीन नवीन शाखाएं तरेगाव जंगल, झलमला जंगल व रवेली में खोलवाकर अकबर भाई ने इतिहास रचने का काम किया है, आज आलम यह है कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों को कार्यकर्ताओ का तलाश करना पड़ रहा है फिर भी नहीं मिल रहे हैं जिधर देखो कांग्रेस पार्टी और अकबर भाई ही नजर आते हैं जिसके कारण से भाजपा के नेता बौखला गए हैं और उल जुलूल बयानबाजी कर चुनाव के समय प्रलोभन देने का आरोप लगा रहे है, शायद इन भाजपाइयों की याददाश्त बहुत कमजोर है जो की 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के समय मोबाइल, टिफिन ,चरण पादुका जैसे सामान इनके द्वारा बाटकर भ्रष्टाचार किया गया था उसे भूल रहे है, जबकि भूपेश सरकार के द्वारा गो धन न्याय योजना, भूमिहीन न्याय योजना, राजीव गांधी न्याय जैसे योजनाओं का लाभ सीधे हिताग्रहियो के खाते में डाला जाता है जिसमें बिचौलिए का काम ही खतम हो गया है,आज पूरे प्रदेश के साथ कवर्धा में भी अकबर भाई का अभेद्य किला मजबूत होने के चलते इन भाजपाइयों को अपना जमीन खिसकने का आहट चुनाव के तीन महीने पूर्व ही हो चुका है, जिसके कारण पार्टी में भगदड़ सी मची हुई है जिसका असर अब देखने को मिलने लगा है, इधर सरकार के सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलने के बाद भूपेश है तो भरोसा है का नारा बुलंद हो रहा है जिससे एकबार फिर से छ. ग. में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और भाजपा को विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



