10 वर्षो से फरार स्थायी वारंट गिरफ्तार
स्थायी वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गंगाराम पटेल
गंडई । वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर गंडई थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में बीते कल दिनांक 14.09.2023 को न्यायालय के प्रकरण क्र. 364/12 अपराध क्र. 192/11 धारा 279,337,338 भादवि 3/181, 5/180 एम.व्ही. एक्ट के 13 साल से फरार स्थायी वारंटी धनराज पटेल पिता भगेला राम पटेल निवासी लेबर कैम्प दुर्गा चैक जामुल थाना जामुल जिला दुर्ग जो अपना अलग-अलग ठीकाना बदल-बदल कर सरहदी जिलों में लुक छिपकर रह रहा था, जिसका बीते दिनांक 13.09.2023 को सूचना मिला का उक्त स्थायी वारंटी जिला बलौदा बाजार क्षेत्र में नाम बदलकर छुपा हुआ है एवं वहांॅ से भागने के फिराक में है सूचना के आधार पर थाना से तत्काल टीम तैयार कर जिला बलौदा बाजार क्षेत्र पहुचकर स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया एवं थाना लाकर माननीय न्यायालय में दिनांक 14.09.2023 को पेश किया गया है। थाना के सभी फरार स्थायी वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीयों की पता तलास की कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में थाना के प्र0आर0 सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक नारायण पात्रे, अर्जुन वर्मा, रविन्द्र मरकाम एवं सायबर टीम केसीजी की सराहनीय योगदान रहा है।