राजधानी से जनता तक । ओड़गी । भटगांव विधानसभा के सीमावर्तीय इलाका चांदनी बिहारपुर का क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने संघन दौरा किया 14 तारीख को सर्वप्रथम ग्राम मोहरसोप में शासकीय माध्यमिक विद्यालय के साइकिल वितरण कार्यक्रम सम्मिलित हुए सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामवासी को जानकारी दीया जिसके बाद बिहार पुर तहसील ग्राउंड में विभिन्न सड़कों के निर्माण सुधार कार्य हेतु 11 करोड़ 74 लाख के कार्यों का भूमि पूजन शुभारंभ किया एवं विधायक निधि से बने ग्राम बिहार पुर में चबूतरा सेड निर्माण का लोकार्पण किया इसके बाद ग्राम पंचायत सपहाके हाथीचूआ में जाकर जनचौपाल लगाए एवं ग्रामीणों के समस्या को सुन तत्काल निराकरण करने हेतु विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया रात्रि विश्राम बिहारपुर में ही विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने किया 15 तारीख को पुनः भेंट मुलाकात का सिसिला ग्राम नवगईं से प्रारम्भ हुआ, ग्राम पासल में ग्रामवासियों से मिले जिसके बाद ग्राम पेंडारी राम प्रताप,सिया राम,जिया राम बैस के पित्र शोक में सम्मिलित हुए, जहां फिर ग्राम पंचायत कोलुहा हेतु रवाना हुए ग्राम पंचायत कोलुहा में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया ग्राम पंचायत कोलुहा से ग्राम पंचायत महुली हेतु रवाना हुए एंव जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए एंव उनके ओर से आये मांग शिकायत पर तत्काल विभागीय अधिकारी कर्मचारियों समाधान हेतु निर्देशित कर निराकरण कराया जिसके बाद ग्राम पंचायत खोहिर के आश्रित ग्राम लूल्ह हेतु रवाना हुए एंव वहां के निवासियों से मिलकर उनके ऒर से आये मांग पर अमल करने हेतु अधीकारियों को निर्देशित किया विधायक को अपने बीच पाकर लुल्ह ग्रामवासी भारी उत्साहित नजर आए । लुल्ह से विधायक सीधे रामगढ़ के कच्छवारी पहुँचे जनचौपाल लगाकर लोगों से वार्तालाप की और उनके ओर से आये मांग पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जहां से ग्राम उमझर हेतु रवाना हुए एंव जन चौपाल लगाकर लोगों से हल चालजाना ।साथ मे जनपद अध्यक्ष ओड़गी मनिहारिलाल पैकरा उपाध्यक्ष शिवबालक राम यादव, भुवन भास्कर प्रताप सिंह,अवधेश गुर्जर गौतम कुशवाहा, प्रदीप राजवाड़े,मन्देश गुर्जर,लवकेश गुर्जर, चंद्रभान राजवाड़े सोनू पांडेय,हिमेन्द्र गुर्जर, धर्मप्रसाद राजवाड़े,सर्वेश चौबे,बेचूराम बैस,कमलेश यादव लालू जयसवाल,जितेंद्र साकेत,लक्ष्मण,पिंटू गुर्जर बनती,गोल्डी, इत्यादि कार्यकर्ता रहे ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



