छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश में छत्तीसगढ़िया हक अधिकार छत्तीसगढ़िया राज की बात करते हुए लगातार लड़ाई लड़ रही है
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ प्रदेश में संपूर्ण छत्तीसगढ़िया राज ग्राम के पंच से लेकर मुख्यमंत्री तक संपूर्ण छत्तीसगढ़िया करन करने हेतु पूरा प्रदेश में क्रान्ति सेना ने अपने चुनाव प्रभारी हर जिले में भेज दिए है जो गांव गांव जाकर छत्तीसगढ़िया सामाज को जागरूक कर रहे है । इसी बीच रायगढ़ जिले में संगठन के जिला संयोजक बिलासपुर श्री ठाकुर शैलु छत्तीसगढिया जी को चुनाव प्रभारी रायगढ़ का प्रभार दिया गया है जो रायगढ़ जिले के सभी विधानसभा के गांव गांव जाकर छत्तीसगढ़िया सामाज के लोगों से मिल रहे है उनकी राय सुमारी ले रहे है इसी क्रम में आज विधानसभा रायगढ़ के
ग्राम पंचायत- भटली,कोकडीतराई,कबगरडोला,साहुजी नगर रायगढ़ गांव का दौरा किया । छत्तीसगढ़िया लोग भी अब भाजपा और कांग्रेस की गंदी राजनीति से त्रस्त हो गए जो दिल्ली से चलती है । अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया लोग छेत्रीय दल की मांग कर रहे है । जो छत्तीसगढ़ का फैसला छत्तीसगढ़ में हो चाहते है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के छत्तीसगढियावाद को लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बार के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़िया लोग छत्तीसगढ़िया वादी चेहरा ही देखना चाहते है ।
ईसी बिच,सुनील कश्यप,अनुज गोलु कलार,कुलदीप सोनी,रोहन,काबिर खान,हेमंत साहु, योगेश,हरी डगसेना,अमर,राजू,कामलेश पवन समस्त रायगढ़ जिला