राजधानी से जनता तक। देवभोग- जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिला गरियाबंद के उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी मैनपुर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतम गावड़े को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने सायकिल में सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रख कर उड़िसा बॉर्डर से ग्राम खुटगाँव की ओर आ रहें हैं। इस सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल थाना देवभोग के अधिकारी/कर्मचारियों कि टीम गठित की गई । टीम के द्वारा सूचना को तस्दीक कर ग्राम खुटगाँव नाका उड़िसा बॉर्डर मेन रोड में रेड कार्यवाही की गई। साईकिल सवार व्यक्ति से बारीकी से पूछताछ कर तलाशी कार्यवाही किया गया । जिनके कब्जे से 58.200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ। आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (B) (ii)(e) NSPS Act के तहत अपराध कायमी उपरांत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:-हरी मांझी पिता जगदीश मांझी उम्र 24 साल निवासी फलसापारा बेहरा थाना खोकसरा जिला कालाहांडी (छ०ग०)
जप्त सामग्री 58.200 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 5,82,000रू०

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



