राजधानी से जनता तक । लैलूंगा ।धर्मेंद्र महंत। जनपद पंचायत लैलूंगा के निकटतम ग्राम पंचायत खम्हार में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण में धांधली का मामला सामने आया है।
स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत खम्हार में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में संचालन का कार्य वहां के ही सरपंच पति मसत राम कुजुर द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा था जिसमें कई ग्रामीणों को राशन नहीं मिल पाता था,वर्तमान में ग्राम खम्हार में अन्तो यादव निवासी ग्राम बरखोरिया के द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है,सितंबर माह में राशन कम आया है इस मामले को लेकर आज दिनांक 18/09/2023 को खम्हार के पंचायत भवन में वहां के ग्रामीणों एवं पंच गण संतोष चौहान, सुनिल दास महंत,सकूल सिंग मिरधा,भय सिंग भगत एवं उपसरपंच बसंत पैंकरा द्वारा बैठक रखा गया था जिसमें इनके द्वारा यह बताया गया कि सरपंच पति मसत राम द्वारा पूर्व में राशन वितरण में 30 क्विंटल चावल का गबन कर लिया गया था जिसका आज तक भुगतान नहीं किया है, आक्रोशित ग्रामीणों के डर सरपंचपति मसत कुजुर द्वारा 2 दिन के भीतर पूर्व में किए गए राशन गबन की रिकवरी का भुगतान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया।।
ग्रामीणों एवं पंच गण द्वारा यह कहा गया कि यदि 2 दिन में सरपंचपति द्वारा उक्त रिकवरी की भरपाई नहीं किया गया तो एस. डी.एम.कार्यालय में ग्रामीणों एवं पंचगण द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा।।
- स्थानीय ग्रामवासियों का यह भी कहना है कि गांव में वहां के महिला सरपंच के पति मसत राम द्वारा पंचायत के कोई भी कार्य को अपने मनमाने तरीके से करता है यहां तक की वहां के पंच गण तक को पंचायत के कार्यों की जानकारी नहीं देता है,ग्राम सभा भी नियमविरुद्घ गोपनीय तरीके से सरपंचपति मसत राम और पंचायत सचिव द्वारा कर लिया जाता है।सरपंचपति मसत राम के ऐसे रवैया से पूरे ग्रामीण त्रस्त हैं अब देखना यह है कि उक्त मामले पर संबंधित उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com