चंद्रपुर विधायक रामकुमार के भांजे हेमकुमार एवं तारकेश्वर बरेठ पर हुआ एफ आई आर दर्ज
राजधानी से जनता तक
मालखरौदा चंद्रपुर।। विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है। वैसे वैसे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं मे सरगर्मी तेज हो गई है।जो अपने-अपने नेता के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नही।आपको बता दें हाल हि मे चंद्रपुर विधायक रामकुमार कि नोटों के बंडल वाला वीडियो वाइरल हुआ था जिसकी न्यूज़ चैनलों ने प्रमुखता से खबर भी चलाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन्ही कुछ राजनितिक कहा सुनी के एवज मे चंद्रपुर
विधायक रामकुमार के भांजे हेमकुमार यादव पिता धनीराम उम्र 30 वर्ष एवं तारकेश्वर बरेठ पिता हरिहरन बरेठ उम्र 38 वर्ष के द्वारा हरिहरण चंद्रा निवासी खर्री को मिशन चौक मालखरौदा यादव पान ठेला के पास हाथ बाह पकड़ कर खिचा तानी करते जान से मारने की धमकी देते हुए अन्यत्र ले जा रहे थे जिस पर अमृत गवेल एवं विनोद गवेल के द्वारा बिच बचाव किया गया । इस तरह के कृत्य से भयभीत होकर भविष्य मे विधायक के भांजे हेमकुमार व तारकेश्वर से अपनी जान का खतरा बताते हुए उचित कार्यवाही हेतु पुलिस थाना मालखरौदा मे लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें की वर्तमान विधायक रामकुमार के भांजे हेमकुमार यादव राजीव युवा मितान क्लब का मनोनीत अध्यक्ष है तो वहीं उसके करीबी माने जाने वाला तारकेश्वर बरेठ मुक्ता धान खरीदी केंद्र का मनोनीत अध्यक्ष है जो कि दोनो निवासी ग्राम मुक्ता से हैँ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



