राजधानी से जनता तक । धर्मेन्द्र महंत। लैलूंगा। गांव के विकास हेतु लाखों के निर्माण कार्य कागजों में ही पूरा कर लिया गया है पंचायत कर्मियों द्वारा
छत्तीसगढ़ शासन लाखों रुपए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए प्रदान कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर जा कर देखा जाए तो विकास कार्य कागजों में ही पूरा हो जा रहा है।स्थानीय ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत घटगांव की स्थिति बहुत ही खराब है,पंचायत में कई मरम्मत कार्य के नाम पर पंचायत कर्मियों द्वारा लाखों रुपए का आहरण कर लिया गया है लेकिन कार्य हुआ ही नहीं है।वर्तमान में शासन की महत्वाकांक्षी योजना “जल जीवन मिशन योजना” का यहां कोई अता-पता नहीं है,ग्राम पंचायत घटगांव के ईश्वरपुर मोहल्लवासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है जबकि जल जीवन मिशन योजना का लाभ हर गांव,हर गली, हर मोहल्ले से ले कर हर घर-घर के लोगों को मिलना चाहिए।।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पंचायत में जनप्रतिनिधि तो हैं लेकिन उनको हमारी समस्या से कोई लेना देना नहीं है।
ग्राम पंचायत घटगांव की दयनीय स्तिथि बहुत खराब है,यहां के पदस्थ पंचायत कर्मी द्वारा गांव के स्तिथि को देख कर भी अनदेखा कर दिया जा रहा है क्योंकि उनको गांव का विकास नहीं बल्कि खुद का विकास की ज्यादा चिंता है ।।पूर्व में जनपद पंचायत लैलूंगा में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र राय को भी इस पंचायत की दयनीय स्तिथि से अवगत कराया गया था लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया,अब देखना यह है कि वर्तमान में जनपद पंचायत लैलूंगा में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मरकाम जी द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है।।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



