राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा के लिए सरिया बरमकेला से 7 बच्चे रवाना
बरमकेला:– विकासखंड बरमकेला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया एवं देवगांव में संचालित स्काउट दल के लीडर समय लाल काठे सुंदरलाल सिदार एवं राजाराम साहू के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में केदार प्रधान, नीतीश साव, शुभम निषाद, योगेश साव,दुर्गेश दास महंत, देव कुमार चौहान, राकेश साहू विकासखंड
बरमकेला से उक्त 7प्रतिभागी एवं बिलाईगढ़ से 6 तथा प्रभारी धनी राम निराला व सहयोगी पूनम सिंह साहू साइंस कॉलेज मैदान बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 20से 24 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाली राज्यपाल जांच परीक्षा में सम्मिलित रहेंगे।
10 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर स्काउट दल में प्रवेश लेते हैं ।प्रवेश पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर 3 माह उपरांत दीक्षा दी जाती है। पुनः3 माह बाद प्रथम सोपान की जांच परीक्षा ली जाती है।इसे उत्तीर्ण करने के 6 माह बाद विकासखण्ड स्तर पर आयोजित द्वितीय सोपान की जांच परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है।उसके 6 माह बाद जिला स्तर पर आयोजित तृतीय सोपान की जांच परीक्षा पूर्ण कर लेने पर 9 माह उपरांत राज्यपाल पुरस्कार जांच परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरते हैं।आवेदन फॉर्म स्वीकृत हो जाने पर आगामी आयोजित होने वाली राज्यपाल जांच परीक्षा में सम्मिलित होते हैं।जाँच शिविर में सम्मिलित समस्त प्रतिभागी 5दिवस तक जांच परीक्षा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे नियम ,प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रवेश पाठ्यक्रम, विभिन्न प्रकार की आंदोलन का ज्ञान, प्राथमिक उपचार, पट्टी बांधना, बीपी सिक्स, ध्वज शिष्टाचार ,गांठे, लेसिंग, गजट बनाना, आदर्श व्यक्तित्व के गुणों का अवलोकन, अनुशासन इत्यादि से संबंधित लिखित एवं मौखिक जाँच परीक्षाओं का आयोजन होगा। जिसमें सफलता प्राप्त करने पर राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
उक्त शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी स्काउट गाइड को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू ,जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल, प्रशिक्षक समय लाल काठे, सुंदरलाल सिदार, जिला सचिव दीपक पांडे, कोषाध्यक्ष पूनम साहू, स्थानीय संघ बरमकेला के अध्यक्ष प्रमोद नायक, सचिव राजाराम साहू, सह सचिव ईश्वर मालाकार, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार निषाद,सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य सुंदरलाल सिदार ,हीरालाल पटेल, रक्षपाल साहा,त्रिवेणी रात्रे, वेदमाती चौहान ने सभी की सफलता के लिएअग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Author: Pawan Tiwari



