Search
Close this search box.

ओजोन परत के महत्व एवं संरक्षण को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

ओजोन परत के महत्व एवं संरक्षण को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

 

 

खैरागढ़ – रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम एस सी रसायनविज्ञान 2023 – 24 बैच के सीनियर छात्रों ने जुनियर छात्रों को प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव , प्रो. मनीषा नायक विभागाध्यक्ष रसायन के उपस्थिति में वेलकम फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया । सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन, माल्यार्पण, सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु विज्ञान विषयों में प्रायोगिक कार्यों पर विशेष ध्यान रखने कहा। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने ओजोन दिवस पर ओजोन परत के महत्व बताते हुए, ओजोन परत संरक्षण को रेखांकित किया । ओजोन परत के क्षरण पर चिंता व्यक्त करते हुए पौधारोपण करने , प्रदूषण नियंत्रण हेतु वाहनों के अनावश्यक उपयोग,एयर कंडीशनर एवं रेफ्रिजरेटर पर निर्भर कम रहने कहा । प्रकृति संतुलन संरक्षण के लिए छात्र छात्राओं को जन-जागरूकता लाने पर जोर दिया। प्रो. मनीषा नायक विभागाध्यक्ष ने एम एस सी रसायनविज्ञान छात्र छात्राओं को लक्ष्य बनाकर एकाग्रता , और अनुशासित रुप से प्रतिदिन अध्ययन की बात कही। प्रो. सुरेश आडवानी इको क्लब प्रभारी ने ग्लोबल वार्मिंग पर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित होने कहा । प्रो.सृष्टि वर्मा भूगोल ने ओजोन दिवस पर विचार रखे, छात्रों को कैरियर निर्माण हेतु कड़ी मेहनत की बात कही। प्रो. मुकेश वाधवानी ने दायित्वों के निर्वाहन को समझाया। प्रो. सतीश माहला ने उन्नति हेतु लिफ्ट की जगह सीढ़ियों को उचित ठहराया। डा. उम्मेद चंदेल ने कविता के माध्यम से हिन्दी भाषा की उपयोगिता पर विचार रखे। रसायनविज्ञान परिषद गठन में भूमिका देवांगन अध्यक्ष, रंजना वर्मा उपा., लता वैष्णव सचिव , ऐश्वर्या वर्मा सहित राकेश, कविता, नेतराम,नगमा नियाज़ी, प्रिया वर्मा, नंदकिशोर, कल्पना, नेहा,उमा, संजय,खोमेश आदि कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत हुए। फ्रेशर पार्टी में मिस फ्रेशर नगमा नियाज़ी एम एस सी रसायनविज्ञान एवं मिस्टर फ्रेशर संजय को छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने बधाई शुभकामनाएं दी । वेलकम फ्रेशर पार्टी में समस्त प्रोफेसर स्टाफ, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। बांस गीत प्रस्तुति सहित कार्यक्रम संचालन राकेश वर्मा छात्र एवं आभार प्रदर्शन प्रो. मनीषा नायक विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात सीनियर छात्रों ने जुनियर छात्रों को उपहार प्रदान किया।

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!