धारिया में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम संपन्न
गंगाराम पटेल
गंडई। नेहरु युवा केंद्र राजनांदगांव के संयुक्त तत्वधान में छुईखदान ब्लॉक के ग्राम धारिया में युवाओं के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को मनोज साहू नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक समन्वयक के साथ मिलकर किया गया जिसमें मनोज साहू के द्वारा युवाओं को बताया गया की खेल एवं युवा कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा मेरी माटी मेरा देश का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत से कलस में मिट्टी ,ब्लॉक स्तर ब्लॉक स्तर से जिला और जिला से राज्य स्तर से दिल्ली में इस मिट्टी का अमृत वाटिका व शहीदों के लिए स्मारक चिन्ह बनाये जाने की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान देश की एकता, अखंडता भाईचारा बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर कमलेश साहू ओंकार सिंहा,मोहन सिंहा, एवं ग्राम के युवा साथी उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak



