अमित जोगी की सभाओं में भारी भीड़ देख कांग्रेस-भाजपा में चिंता। अमित ने कहा उनको चिंता है, क्योंकि जोगी ज़िंदा है
दुर्ग ज़िले के पाटन विधानसभा से शुरू हुआ अमित जोगी की जगी सभाओं का दौर, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर की विधानसभाओं से होता हुआ, जांजगीर-चांपा ज़िले के जैजैपुर और पामगढ़ विधानसभा पहुँचा है ।
– जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलनों और विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमों को मिल रहा जगह-जगह भारी जनसमर्थन । पानी-बरसात, तीज-त्यौहार के बाद भी जोगी की सभाओं में हज़ारों की भीड़ ने सभी ज़िलों में राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है ।
जांजगीर-चांपा। ज़िला जोगी का गढ़ रहा है । यहाँ के क्षेत्रवासियों का जोगी से विशेष भावनात्मक लगाव रहा है । ज़िले में “नहर क्रांति” के जनक अजीत जोगी ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हसदेव बांगो/मिनिमाता बांध के माध्यम से पूरे क्षेत्र के किसानों के खेतों को पानी से भर दिया और पूरे ज़िले में समृद्धि का स्रोत बने । – अजीत जोगी के जाने के बाद, क्षेत्र के लोगों विशेषकर किसानों, मज़दूरों, ग़रीबों, अनुसूचित जाति-जनजाति और अति-पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच यह भावना है कि उन्होंने अपने घर का मुखिया खो दिया । – लेकिन अमित जोगी को अपने बीच पाकर, उनकी सभाओं में जो उमंग और उत्साह जांजगीर-चांपा ज़िले के लोग दिखा रहे हैं उससे यह प्रतीत होता है कि इस बार ज़िले की छह विधानसभा सीटों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की दावेदारी मज़बूत होगी । छत्तीसगढ़ की “अमीर धरती, गरीब लोग” के अभिशाप को मिटाने के विजन को लेकर अमित जोगी इस बार के विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच जा रहे हैं । इस संदर्भ में, 16 सितंबर, 2023 को अमित जोगी ने राजधानी रायपुर में एक प्रेसवार्ता कर स्टाम्प पेपर में नोटरी रजिस्टर्ड अपना “शपथ पत्र” सवा करोड़ छत्तीसगढ़वासियों के नाम जारी कर दिया । और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को यह चैलेंज भी किया कि अगर वो सच्चे हैं और उन्में हिम्मत है तो, वो कागज़ी वादों का हवाई जहाज़ उड़ाना बंद करे, वादख़िलाफ़ी की नींव न रखें और जनता को अमित जोगी की तरह ही “शपथ पत्र” देकर दिखायें ।
अमित जोगी के 10 कदम ग़रीबी ख़त्म” पर आधारित “शपथ पत्र”, और भाषण को सुनने लोगों में भारी उत्सुकता दिखाई दे रही है।
– शपथ पत्र में उल्लेखित, 10 बिंदुओं में अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्ग को 5 लाख रुपये अनुदान और प्रतिमाह 3 हज़ार रुपये तथा आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों को प्रतिमाह 3 हज़ार रुपये सहायता राशि , वृद्धजनों को 4500 रू पेंशन, पंजीकृत बेरोज़गार युवाओं को 3 हज़ार रुपये प्रतिमाह, दारू की जगह दूध की दुकानें, किसानों को 4000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तथा प्रति एकड़, प्रति वर्ष 10 हज़ार रुपये सहायता राशि, फ्री बिजली और दुर्घटना पर 10 लाख रुपये बीमा राशि । हर जिले में एम्स की तर्ज़ पर मेडिकल कॉलेज, मुफ़्त कैशलेस इलाज और देश-विदेश में उच्च शिक्षा के लिये 100% अनुदान को लेकर लोगों में रुचि दिखाई दी है । – अमित जोगी ने अपने शपथ पत्र में एक और सबसे महत्वपूर्ण शपथ ली है जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है । जोगी ने कहा है कि उज्जैन महाकाल और काशी विश्वनाथ की तर्ज़ पर गिरौदपुरी, सोनाखान, राजिम तथा शिवरीनारायण धाम का 5 हज़ार करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय विकास किया जाएगा । – छत्तीसगढ़ में दोनों राष्ट्रीय दलों का कोई भी नेता इस वक्त जनता के बीच कोई साफ़ नीति नियत के साथ नहीं जा पाया है । केवल एक घोटालेबाज़ दूसरे घोटालेबाज़ को उँगली दिखा रहा है । वहीं अमित जोगी अपनी सभाओं में लोगों से पूछ रहे हैं कि 9 साल पहले बने तेलंगाना की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक साढ़े 3 लाख रुपये है, तो फिर तेलंगाना राज्य से 10 गुना अमीर धरती हमारे छत्तीसगढ़ की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम क्यों ?? छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आन्ध्रप्रदेश और महाराष्ट्र की प्रति व्यक्ति आय हमसे ज़्यादा कैसे – अमित जोगी इस बात को लोगों को बता रहे हैं कि 20 सालों से जारी दोनों राष्ट्रीय दलों के भ्रष्टाचार और लूट ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है । अब यह लोगों को तय करना है कि वो फिर से किसे चुने दोनों राष्ट्रीय दलों में से एक लुटेरे या दूसरे घोटालेबाज़ को या फिर छत्तीसगढ़ की दशा बदलने राजनीति को नई दिशा दे और इस बार क्षेत्रीय दल को “एक मौक़ा दे । – इसमें कोई दो राय नहीं कि भरी सभाओं और सम्मेलनों के माध्यम से जिस ज़मीनी स्तर से “जोगी फैक्टर” पुरे प्रदेश में उभर रहा है, वो यह बतलाता है कि वाक़ई जोगी ज़िंदा है ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है