पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर/रामानुजगंज :- अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज के अध्यक्षता एवं लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज की उपस्थिति में दिनांक 19.09.2023 को पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास, रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज, लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज, अवधेश गुप्ता वरिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय रामानुजगंज, मनोरमा लकड़ा, छात्रावास अधीक्षिका एवं छात्रावास के समस्त छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं छात्राओं के द्वारा गीत के माध्यम से स्वागत कर किया गया। तत्पश्चात् श्रीकांत श्रीवास, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामानुजगंज ने उपस्थित समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुये 51-ए, भारत का संविधान के संबंध में तथा भारतीय संविधान में नागरिको के मौलिक अधिकार एवं दैनिक उपयोगी कानून (मोटरयान अधिनियम) की जानकारी भी प्रदान की गई साथ ही शिक्षा का अधिकार शिक्षा का महत्व, साईबर क्राईम. विद्यार्थी जीवन में अनुशासन एवं समय का महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान रामानुजगंज ने उपस्थित समस्त छात्राओं को संबोधित करते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थापना के मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण के कार्य, निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के साथ निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराना, अनु० जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा कमजोर वर्ग को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही सचिव महोदय के द्वारा मौलिक अधिकार, मानवाधिकार, नवीन मोटरयान अधिनियम, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, लोक अदालत के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई एवं उपरोक्त संबंध में पाम्पलेट का वितरण भी किया गया।