राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । नई शिक्षा नीति व कौशल विकास को लेकर छात्रों को कर रहे प्रेरित
जिला मुख्यालय गरियाबंद स्थित वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय से दिनांक 22.09.2023 को आईसेक्ट द्वारा छात्रों में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने एवं करियर काउंसलिंग के उद्ेश्य से देश व्यापी कौशल विकास यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 18 सितंबर से पूरे देश में आयोजित की जा रही आईसेक्ट विकास यात्रा नई शिक्षा नीति एवं कौशल विकास को लेकर जागरूकता लाने देश के 25 राज्यों के 300 जिलो में संचालित की जा रही जो छात्रों के बीच जागरूकता लाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर आईसेक्ट इस विकास यात्रा के साथ चल रहे विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल विकास का महत्व बताते हुए करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ ही उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय प्रांगण में छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए रिजनल समन्वयक ज्ञानेश चांडेकर ने विद्यार्थियों से कहा कि कौशल विकास रोजगार पाने की राह में एक मुख्य साधन है कौशल के महत्व को भारत सरकार भी रेखांकित कर रही है और डेमोग्राफिक डिविडेंड का लाभ उठाने लोगो को कौशल विकास के प्रति जागरूक कर रही है। ऐसे में प्रत्येक विद्यार्थी का यह ध्येय होना चाहिए कि वे स्वयं को उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप कौशल से युक्त बनायें। प्रोजेक्ट समन्वयक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कौशल विकास यात्रा कई वर्षो से आईसेक्ट द्वारा युवाओं का कौशल स्किल विकसित करने के महत्व को समझने का अनूठा प्रयास कर रही है इसे विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। इस यात्रा में आईसेक्ट की नवीन गतिविधि जैसे बैंकिंग, आधार, ऑनलाईन टोल भुगतान, स्कूल कंटेट प्ले स्कूल, आईसेक्ट लर्न ऑनलाईन फ्री कोर्सेस, इन्श्यूरेंस ऑनलाइन सेवाएं, रोजगार मंत्रा पोर्टल आदि से शाखाओं एवं छात्रों को अवगत कराया गया। गरियाबंद ब्रांच मैनेजर संदीप तिवारी, पुलस्त शर्मा ने आईसेक्ट एनएसडीसी पार्टनरशिप में संचालित किये जा रहे पाठ्यक्रमों की जानकारी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस से छात्रों को अवगत कराया जा रहा है साथ ही आईसेक्ट के अंतर्गत फ्युचर स्किल कोर्सेस की भी जानकारी दी गई। इस दौरान आईसेक्ट विकास रथ को रवाना करते हुए कार्यक्रम में रूप से रिजनल समन्वयक ज्ञानेश चांडेकर, प्रोजेक्ट समन्वयक पवन कुमार शर्मा, बिजीनेस डेवेलोपमेंट आफीसर रूपेन्द्र कुमार देवांगन, असिस्टेंट प्रोफेसर प्रेमानंद महिलांग, भुवनेश्वर कुर्रे, गरियाबंद ब्रांच मैनेजर संदीप तिवारी, मैनपुर ब्रांच मैनेजर पुलस्त शर्मा, ब्रांच मैनेजर सूरज सिंहा ब्रांच मैनेजर नितिन तिवारी छात्राएं उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



