राजधानी से जनता तक । छूरा । ग्राम पंचायत हरदी में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य राज्य स्तरीय रात्रि कालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन दिन रविवार 24 को रखा गया है। यह आयोजन गणेश उत्सव के पावन अवसर पर होगा जिसमें प्रथम पुरस्कार सामूहिक 10000 रु संतु राम ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत हरदी,तोरण सागर विधायक प्रतिनिधि बिंद्रनवगढ़,शत्रुघ्न तारक आटो पार्ट्स,मानसिंह निषाद आरएसएस शाखा कार्यवाहक छुरा , खेदू राम साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत हरदी ,द्वितीय पुरस्कार 7000 रू श्री संकल्प छत्तीसगढ हॉस्पिटल छुरा ,तृतीय पुरस्कार 5000 रूपनाथ छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ एवं सतनामी समाज जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गरियाबंद एवं युगल नृत्य प्रथम पुरस्कार2500 लोकेश्वर वर्मा संदीप सोनी एल्डर में नगर पंचायत छुरा द्वितीय पुरस्कार 2100 सागर तारक जय गुरुदेव जड़ी बूटी केंद्र छुरा,तृतीय पुरस्कार 1100 सौरभ तारक जय गुरुदेव जड़ी बूटी केंद्र छुरा इसी प्रकार एक नृत्य में प्रथम पुरस्कार 2100 राहुल ध्रुव निज सचिव, संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद द्वितीय पुरस्कार 1500 भोले शंकर जायसवाल सभापति नगर पंचायत छुरा तृतीय पुरस्कार 1000 अमर खाद भंडार छुरा एवं एवं प्रत्यय टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा नरेंद्र पटेल पटेल मोबाइल बजरंग चौक छुरा के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्राम वासी एवं ग्राम पंचायत वी गणेश उत्सव समिति के सदस्य सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



