ब्रेकिंग न्यूज:वार्ड क्रमांक 3 कुबेर मोहल्ला नैला, में विराजे उज्ज्वल गणराज 15वा साल

जांजगीर चांपा//हर साल की भाती इस साल भी कुबेर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 3 नैला में विराजे है 15वा साल गणराज उज्ज्वल समिति मित्र मंडली द्वारा इस साल भी जोर शोरो से श्री उज्ज्वल गणेश जी की इस्थापना किया गया है जहा पंडाल पर रोजाना कीर्तन भजन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा रोजाना बाल कलाकर बच्चो बच्चियों द्वारा थाली सज्जा प्रतियोगिता तो फंसी ड्रेस कैंपडिसान तो रंगोली नाच गाना करवा कर सभी मोहल्ला वाशी वो दर्शन में आए सभी सहयोगियों का मन मोह लेने वाला कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है जहा पंडाल पर रोजाना भजन के साथ भिन्न2 प्रकार के प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है आस पास के लोग माता बहाने आरती के पश्चात प्रसाद प्राप्ति के बाद थालियों में प्रसाद प्राप्त कर अत्यधिक उत्साह रूप में नजर आ रहे है यही सभी सभी मोहल्ला वासियों के चेहरे पर खुशी को देखते हुए राजेश पालीवाल (राजू जी) के विशेष सहयोग से युवा कलाकर ओम नारायण कश्यप जस गीत जगराता को 26/09/2023 दिन मंगलवार रात्रि 8 बजे आरती के पश्चात भव्य जगराता का आयोजन समिति वा सभी सहयोगी द्वारा रखा गया है जिसपर अत्यधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील रखी गई है। जगराता कार्यक्रम ओमनारायण कश्यप वा झाकी राकेश एवम ग्रुप द्वारा जोरदार प्रस्तुति दिया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य राजेंद्र कश्यप, रमेश कश्यप, शेखर कश्यप इवॉम ग्रुप सभी युवा लगे हुए है जगराता कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील किया गया है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2023
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!