सरकारी चावल के दाने-दाने के लिए मोहताज
घर में एक दाना नहीं है, राशन दिला दें साहब
रायगढ़= ई-पॉस मशीन में अंगूठा लगाने के बाद भी दो माह से सरकारी चावल नहीं मिलने से खिन्न लोगों ने दुकानदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत बड़े हरदी की महिलाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में आपबीती बताते हुए दोषी राशन दुकानदार को सबक सिखाने की मांग भी की है।सोमवार दोपहर कलेक्टर जनदर्शन में अपनी फरियाद लेकर ग्राम पंचायत बड़े हरदी की महिलाएं भी चौका चूल्हा छोडक़र जिला मुख्यालय पहुंचीं। कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के नाम आवेदन लेकर आईं महिलाओं ने बताया कि बड़े हरदी में सरकारी उचित मूल्य की दुकान चलाने वाले दुकानदार गांव की महिलाओं का पिछले दो महीने से ई-पॉस मशीन में पंचिंग करा रख लिया है, मगर चावल नहीं दे रहा है।
यही नहीं, शासकीय अनाज से वंचित कई ऐसी वृद्ध महिलाएं भी हैं जो निराश्रित होने का दंश भी झेल रहे हैं और मशीन में अंगूठे के निशान लेने के बावजूद उनको भी चावल वितरण के लाभ से महरूम रखा जा रहा है। ऐसे में गरीबी रेखा से नीचे के हितग्राहियों को खास कर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं का आरोप है कि जबसे दुकान संचालक से इसकी बात कही जाती है तो चावल का लाट नहीं आने का दावा करते हुए गुमराह कर दिया जाता है। यही कारण है कि गृहणियों ने मामले में जांच की मांग की है।महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जानकर ग्रामीण बताते हैं कि बड़े हरदी के आसपास के ग्राम पंचायतों में जब सरकार द्वारा दिये गये चांवल का आबंटन आ रहा है तो उनके यहां उचित मूल्य की दुकान में चावल नहीं आने का सवाल ही नहीं उठता, लिहाजा उन्होंने इस मामले में गबन का भी आरोप लगाया है। सरकारी चावल के दाने-दाने के लिए मोहताज महिलाओं ने बताया कि चावल नहीं मिलने से कई बार भूखे सोना उनकी नियति बन गई है। जबकि उसी चावल को बाजार से खरीदने पर दूसरा दुकानदार 30 रूपये किलो में बेच रहा है। ऐसे में दो माह से शासकीय खाद्यान्न सामग्री नहीं मिलने से दुखी महिलाओं ने प्रशासन से इंसाफ की फरियाद करते हुए दोषी दुकानदार पर कार्रवाई की मांग भी की है।