जनहित के मुद्दों में सबसे आगे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे ) के ब्लॉक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे
शा. प्रा. शा. डूडगा मे शिक्षको की कमी को लेकर 04.10.2023 को स्कूली बच्चों के पलकों के साथ पामगढ़ मुख्य मार्ग मे करेंगे चक्का जाम.
पामगढ़ विधानसभा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के ब्लाक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे इन दिनों खूब खबरों की सुर्खियों के छाए हुए है जहा जनहित के मुद्दो को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले सरयू प्रसाद पूरे आज पामगढ़ ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में शिक्षकों की कमी और बच्चों की शिक्षा एवम भविष्य को देखते हुए शिक्षकों की मांग को लेकर बच्चों के अच्छे शिक्षा एवम उज्जवल भविष्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व बच्चों के पालक चक्का जाम में मवजूद रहेंगे आपको बता दे की शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में शिक्षकों की कमी से बच्चें बहुत परेशान है शिक्षा के कमी के वजह से पालक भी बहुत आक्रोसित है पालकों का कहना है स्कूल शिक्षा की मंदिर होती है जहा ज्ञान शिक्षा बुद्धि मिलती है वहा दाल भात मिल रही है कोरोना काल में बच्चे स्कूल जा नही पाए है जिसमे शिक्षा की स्तर गिरी हुई है स्कूल खुलते ही अभी तक शिक्षकों की कमी से शिक्षा के स्तर और गिर गई है 04.10.2023. तक शासकीय प्राथमिक शाला डूडगा में शिक्षा की वेवस्था नही कराई गई तो आक्रोषित पालक एवम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा पामगढ़ मुख्य मार्ग के चक्का जाम किया जाएगा।
