विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीण विधायक प्रकाश नायक का पुतला दहन किया
विकास कार्यों के अनदेखी का आरोप लगाया ग्रामीणों ने
राजधानी से जनता तक रायगढ़ -रायगढ़ विधान सभा के सरिया अंचल के पंचधार में विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ जमकर नाराजगी देखी गई। नाराज ग्रामीण मंगलवार को पंचधार में नारेबाजी करते हुए प्रकाश नायक का पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस के साथ ग्रामीणों की जमकर झुमाझपटी के बीच पुतला जलाया गया।
ग्रामीण विधायक प्रकाश नायक और उनके प्रतिनिधि के खिलाफ बेहद आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है की ग्रामीण प्रकाश नायक के खिलाफ कई मुद्दे पर बेहद खफा हैं
पंचधार में कल मंगलवार को पंचधार बस्ती में पुतला दहन की जानकारी मिल रही है। पंचधार में हुए पुतला दहन का कारण विधायक प्रकाश नायक से ग्रामीणों की नाराजगी है। नाराजगी भी इस हद तक की ग्रामीणों ने प्रकाश नायक का पुतला ही जला डाला इतना ही नहीं गांव में प्रकाश नायक के खिलाफ एकत्रित ग्रामीण जमकर नारेबाजी किया। इससे जाहिर है की विधायक की क्रियाकलाप से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विधान सभा चुनाव करीब है ऐसे में ग्रामीणों की विधायक के खिलाफ नाराजगी सामने आई है जिससे कांग्रेस को नुकसान होने की सभावना है।