रामचौरा पहाड़ी पर 3 करोड़ 78 लाख रुपए से होने वाले निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर
बलरामपुर:- बलरामपुर जिले के प्रसिद्ध रामचौरा पहाड़ी पर चढ़ने के लिए सीढियां पहुंच मार्ग और भव्य मंदिर के निर्माण के विधायक बृहस्पति सिंह ने सीढियां निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा यहां पहाड़ी की चोटी पर पहुंचने के लिए लिए सीढियां और मंदिर निर्माण कराने की मांग की जा रही थी।
वन विभाग के एसडीओ अशोक तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भूमिपूजन के साथ ही कार्य योजना की शुरुआत हो चुकी है. टोकन मनी के तौर पर शासन की तरफ से 50 लाख रुपए मिला है. यह टोटल 3.78 करोड़ का प्रोजेक्ट है. कोशिश रहेगी कि जल्द निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।
वन विभाग को सौंपा गया है निर्माण कार्य का जिम्मा
रामचौरा पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने के लिए बहुत कठिन और दुर्गम रास्ता है. सीधी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है. गांव के लोग चट्टानों के बीच से होकर पहाड़ी की चोटी पर पहुंचते हैं. सीढियां सहित अन्य सभी निर्माण कार्य का जिम्मा वन विभाग को सौंपा गया है।