राजधानी से जनता तक पुसौर-तहसील मुख्यालय पुसौर से महज 6 कि. मी. दूर ग्राम तेतला है जहां पिछले कई वर्षो से सांई मेडिकल स्टोर स्थापित है और वहीं के संचालक दयानिधि गुप्ता द्वारा मेडिकल स्टोर से लगे कुछ कमरों में क्लीनिक चलाया जा रहा था। इसकी शिकायत होने पर जिला प्रशासन के निर्देश एवं तहसीलदार शिवम पाण्डेय के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा ने उक्त मेडिकल स्टोर में दबिश दी और अवैध चल रहे क्लिनिक को भी देखा। इनके टीम में डॉ. दिनेश पटेल व सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे जो मेडिकल स्टोर संचालन से संबंधित बी फार्मा की जांच किया जिसमें मेडिकल स्टोर को वैध बताया और क्लीनिक को अवैध बताया गया। इस तथ्य के मद्देनजर नायब तहसीलदार पंकज मिश्रा ने क्लीनिक को सील किया। जानकारी के मुताबिक मेडिकल से लगे 2 कमरों में विधिवत् मरीजों को रखकर वहां इलाज किया जा रहा था जहां क्षेत्र के लोगों को विधिवत् इलाज मुहैया हो रहा था या नहीं लेकिन यह अवैध होने पर इसकी शिकायत हुई जिसे सील किया गया।

Author: Pawan Tiwari



